Hapur News : हापुड़ पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर पर बड़ी कार्रवाई की है। बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया है। पुलिस ने ऑपरेशन पटाखा अभियान के तहत बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट किया। पुलिस लगातार यातायात नियमों के पालन के लिए वाहन मालिकों को जागरूक कर रही है यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर सख़्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने अवैध साइलेंसर किए नष्ट
Hapur News In Hindi
हापुड़ में यातायात नियमों का पालन कराने हेतु ऑपरेशन पटाखा अभियान के तहत यातायात पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया और उन्हें नष्ट कर दिया। पुलिस का अभियान देर शाम से रात तक चलता रहा। इस अभियान के दौरान वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। जिन लोगों ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल में तेज ध्वनि वाले साइलेंसर लगा रखे थे उन सभी पर कार्रवाई की गई। दरअसल न्यायालय के आदेश व निर्देशों के पालन के अंतर्गत नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ऑपरेशन पटाखा चलाया गया, जिस पर मोटरसाइकिल पर लगे साइलेंसर को उतरवाया फिर उन पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई मेरठ तिराहे के पास रोड रोलर से की गई।
यातायात नियमों के पालन के लिए अभियान
हापुड़ पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु न सिर्फ़ अवैध साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया बल्कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन मालिकों के चालान भी किये। कुछ वाहन सीज भी किए गए हैं। हापुड़ पुलिस लगातार यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक कर रही है साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर सख़्ती की कार्रवाई की जा रही है। हापुड़ में यातायात माह के दौरान लगातार लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।
दो ट्रेनो को बीच रास्ते मे छोड़ कर चले गये लोको पायलट और गार्ड,यात्रियों ने किया हंगामा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।