Saturday, 4 January 2025

UP की इस महिला ने 32 साल से नहीं कटवाए बाल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

UP News in hindi : महिलाएं अक्सर अपने चेहरे की रौनक बनाए रखने के लिए अनेकों उपाय करती हैं। रोजाना…

UP की इस महिला ने 32 साल से नहीं कटवाए बाल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

UP News in hindi : महिलाएं अक्सर अपने चेहरे की रौनक बनाए रखने के लिए अनेकों उपाय करती हैं। रोजाना ब्यूटी पॉर्लर भी जाती है। कुछ महिलाएं अपने पहनावे को लेकर पैसा खर्च करती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने पिछले 32 साल से अपने सिर के बाल नहीं कटवाए हैं। यह महिला जब सड़क पर चलती है तो अपने पौने सात फुट लंबे बालों को लहराती हुई चलती है। उसके बालों को देखकर हर कोई अचंभित रह जाता है। अपने इस शौक के कारण यूपी की इस माहिला ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है।

UP News in hindi

14 साल की उम्र से अपने बालों की देखभाल कर रही यह महिला प्रयागराज की रहने वाली है और उसका नाम स्मिता श्रीवास्तव (Smita Srivastava) है। वह 48 साल की है और उन्होंने अपने बालो पर आज तक कैंची तक नहीं लगने दी है। वह लगातार अपने सिर बाल बढ़ा रही है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद उनके घर के बाहर प्रशंसकों की लाइन लग गई।

कौन है स्मिता श्रीवास्तव

32 सालों से बाल न कटवाने वाली स्मिता श्रीवास्तव यूपी की तीर्थ नगरी प्रयागराज में रहती हैं। उनके पति सुदेश श्रीवास्तव एक बिजनेसमैन है। स्मिता के दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा अर्थव नोएडा में बीटेक कर रहा है, जबकि छोटा बेटा अभी कक्षा 7 में पढ़ रहा है। स्मिता का मायका भदोही के ज्ञानपुर इलाके में हैं। स्मिता ने इतिहास में एमए तक की शिक्षा ग्रहण की है। स्मिता अपने बालों को लेकर बताती हैं कि उनकी मां के बाल बेहद ही सुंदर और लंबे थे। उनकी मां अपने बालों की दीवानी थी। बालों के प्रति मां की इस दीवानगी से ही उन्हें प्रेरणा मिली और किशोरावस्था यानि 14 साल की उम्र में उन्होंने फैसला किया कि वह कभी भी अपने बाल नहीं कटवाएंगी।

बनाए कई रिकॉर्ड

आपको बता दें कि स्मिता का नाम भले ही अब गिरीज बुक में दर्ज हुआ हो, लेकिन अपने बालों की लंबाई की वजह से वह कई रिकार्ड बना चुकी है और कई सम्मान प्राप्त कर चुकी है। इससे पहले वर्ष 2012 में उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था। वह प्रयागराज में भी लंबे बालों की वजह से कई अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी हैं। वर्तमान में स्मिता के बालों की लंबाई 7 फुट 9 इंच है।

बालों को संवारने में लगता कितना समय

अब आप यह जानने को उत्सुक होंगे कि इतने लंबे बाल रखने वाली महिला को अपने बालों को संवारने में कितना वक्त लगता होगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बालों को संवारने के लिए स्मिता को कितना वक्त लगता है। असल में लंबे बाल होने की वजह से वह सप्ताह में केवल दो ही बार अपने बाल धोती हैं। उन्हें अपने बाल संवारने में दो घंटे से अधिक वक्त लगता है। बालों की देखभाल के लिए वह समय समय पर हेयर एक्सपर्ट के पास भी जाती रहती हैं।

पेरिस में बज रहा नोएडा कमिश्नरेट पुलिस का डंका, हो रही जमकर तारीफ

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post