Sunday, 5 January 2025

फ्रेंचाइजी खोलकर विदेशी घुसपैठियों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र देने वाले गिरोह का पर्दाफाश,STF ने 3 को किया गिरफ्तार

UP STF ने ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और कोविड प्रमाण पत्र देकर भारत में विदेशी घुसपैठ कराने वाले तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार किया है

फ्रेंचाइजी खोलकर विदेशी घुसपैठियों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र देने वाले गिरोह का पर्दाफाश,STF ने 3 को किया गिरफ्तार

Ghaziabad News : UP STF ने ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और कोविड प्रमाण पत्र देकर भारत में विदेशी घुसपैठ कराने वाले तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार किया है । ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इस बड़ी कारवाई को अंजाम दिया । यह गिरोह सरकारी वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क कर उन्हे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र देते थे और विदेशी घुसपैठियों को भारत का जन्म प्रमाण पत्र और कोविड-19 प्रमाण पत्र देकर देश के खिलाफ साजिश रच रहे थे ।

436 फर्जी फ्रेंचाइजी बनाकर कर रहे थे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फर्जीवाड़ा

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जुबेर और रियाजुद्दीन के रूप में की गई है। इन अपराधियों ने बाकायदा 436 फ्रेंचाइजी बना कर हजारों की संख्या में जन्म प्रमाण पत्र और कोविड प्रमाण पत्र देकर बड़े पैमाने पर देश के लिए खतरा पैदा करने का काम किया था ।देश में बैठे विदेशियों को भारत का जन्म प्रमाण पत्र देकर घुसपैठ करा रहे थे ।

Ghaziabad News In Hindi 
अब तक 6575 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 224 मृत्यु प्रमाण पत्र बना चुके थे 

इनका तंत्र इतना बड़ा था कि इन्होंने एक या दो नहीं हजारों की संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए थे  । इन्होंने 436 फ्रेंचाइजी बनाकर देश में फर्जीवाड़ा तंत्र तैयार कर विदेशियों से मिलकर घुस पैठ कराने का नेटवर्क तैयार कर रखा था।
पुलिस ने उनके कब्जे से लैपटॉप, लैमिनेशन मशीन, प्रिंटर और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के कई उपकरण बरामद किए हैं। यह पुलिस प्रशासन को चकमा देकर कानून की नाक के नीचे सरकारी वेबसाइट से मिलते जुलते वेबसाइट बनाकर बाकायदा 436 फ्रेंचाइजी बनाकर हजारो जन्म प्रमाण पत्र और कॉविड प्रमाण पत्र  लोगों को मुहैया करा चुके थे। पुलिस ने  बताया यह लोगों से व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए प्रमाण पत्र बनाने के लिए संपर्क करते थे। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर  इन्हें ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलत नगर से गिरफ्तार किया।
प्रस्तुति मीना कौशिक

गाजियाबाद के आदित्य मॉल में चल रहा था गंदा धंधा, 44 लड़कियां और 21 लड़के गिरफ्तार

Related Post