Thursday, 23 January 2025

यूपी के वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार 4 लोगों ने लगाया मौत को गले

UP News : उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वाराणसी से एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि धर्म नगरी…

यूपी के वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार 4 लोगों ने लगाया मौत को गले

UP News : उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वाराणसी से एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि धर्म नगरी वाराणसी की एक धर्मशाला में ठहरे एक ही परिवार के चार लोगों ने मौत को गले लगा लिया है। चारों लोगों ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे को खोला गया तो जिसने भी कमरे के भीतर का नजारा देखा वह दंग रह गया।

UP News in hindi

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुर पांडेहवेली इलाके में काशी कैलाश भवन धर्मशाला के कमरा नंबर S-6 में एक ही परिवार के कुछ लोग आगर रुके थे। गुरुवार की शाम तक जब कमरा नहीं खुला तो धर्मशाला के कर्मचारियों को शक हुआ। मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने धर्मशाला का कमरा खुलवाया तो सभी लोग कमरे के भीतर का नजारा देखकर दंग रहे गए। चारों लोगों के शव सीलिंग पर लगी खूंटी के सहारे रस्सी के साथ लटक रहे थे। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय कोंडा बाबू, उनकी 45 वर्षीय पत्नी लावण्या, बेटे 25 वर्षीय राजेश व 23 वर्षीय जयराज के रूप में हुई।

मौत से पहले ही चेकआउट

इस घटना को लेकर धर्मशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी वीबी सुंदर शास्त्री ने बताया कि सभी लोग 3 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे वाराणसी आए थे। काशी यात्रा बताकर कमरा लिया था। धर्मशाला में कमरा खाली होने पर परिवार को अलॉट कर दिया गया था जिसके बाद सभी कमरे में रहने लगे।

एक दिन पहले ऑफिस पहुंचकर इन्होंने यह बताया कि 7 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे कमरा खाली कर देंगे. लेकिन 6 दिसंबर को ही उन्होंने चेक आउट कर लिया था। जब सुबह कमरे की सफाई के लिए दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों को शक हुआ और फिर पुलिस के आने पर जब कमरा खोला गया तो परिवार के चारों लोग फंदे से लटके हुए थे।

आर्थिक तंगी बनी वजह

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि खुदकुशी करनेवाला परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, इसलिए उन्होंने अपना घर भी छोड़ दिया था। पुलिस को तेलुगु भाषा में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट को पढ़ने पर यह पता चला है कि परिवार का आंध्र प्रदेश में ही पैसे को लेकर विवाद था, जिसको लेकर यह काफी परेशान थे। सुसाइड नोट में कुछ लोगों पर आरोप भी लगाया गया है। पुलिस उन आरोपों की जांच में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि मरने वाला परिवार आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में माण्डा पेटा इलाके के रहने वाला था। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि आंध्र प्रदेश में पैसों के लेनदेन की वजह से परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था और दो महीनों तक भटकने के बाद वाराणसी में उन्होंने आखिरकार मौत को गले लगा लिया। UP News

इस तरह की महिला होती है बेहद ही पवित्र, करें सम्मान बढ़ेगा धन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post