Monday, 20 January 2025

11 महीने बाद भी कैदी नहीं हुआ रिहा तो HC ने DG जेल को कर लिया तलब

कैदी को जेल से रिहा न किए जाने पर सख्त रुख अपनाते हुए, कारागार महानिदेशक को तलब कर लिया है

11 महीने बाद भी कैदी नहीं हुआ रिहा तो HC ने DG जेल को कर लिया तलब

Lucknow News : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सजा पूरी होने के बावजूद एक कैदी को जेल से रिहा न किए जाने पर सख्त रुख अपनाते हुए, कारागार महानिदेशक को तलब कर लिया है। वहीं अपीलकर्ता वकील की ओर से दलील दी गई कि सजा अवधि पूरी होने के बावजूद हरदोई जेल प्रशासन ने उसे रिहा नहीं किया और वह पिछले 11 महीने से अवैध रूप से हरदोई जेल में निरुद्ध है। उसकी ओर से उक्त अवैध निरुद्धि के लिए मुआवजे की भी मांग की गई है। इस संबंध में न्यायालय ने हलफनामा दाखिल कर उन्हें यह बताने का आदेश दिया है कि सजा पूरी होने के बावजूद कितने कैदी अभी जेल में बंद हैं।

28 नवंबर को सजा हो गई थी पूरी

Lucknow News In Hindi 

बता दें कि यह आदेश न्यायमूर्ति शमीम अहमद की एकल पीठ ने अरविन्द उर्फ नागा की ओर से दाखिल अपील पर दिया है। न्यायालय ने हरदोई जिला कारागार के जेल अधीक्षक को भी व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर यह बताने के लिये कहा है कि सजा पूरी होने के बावजूद अपीलार्थी को अवैध रूप से क्यों जेल में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, अरविन्द उर्फ नागा को 28 नवंबर 2022 को छेड़छाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोपों में दोष सिद्ध करते हुए, ट्रायल कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी।

20 दिसंबर 2017 से जेल में हैं बंद

इसके बाद 20 दिसम्बर 2017 से ही जेल में बंद था। इस लिहाज से उसकी सजा दिसम्बर 2022 में ही पूरी हो गई थी। वहीं सरकारी वकील ने मामले में निर्देश प्राप्त करने के लिए समय की मांग की है। लेकिन मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोर्ट ने कहा कि यह उसके जीवन की सुरक्षा व स्वतंत्रता का विषय है। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 8 दिसम्बर यानी आज की तिथि तय करते हुए, सरकारी वकील व लखनऊ बेंच के वरिष्ठ निबंधक को आदेशित किया है कि वे आदेश के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराएं।

जेपी नड्डा ने घोषित किए तीन राज्यों में पर्यवेक्षकों के नाम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post