Friday, 29 November 2024

‘बहुत हो गई मन की बात’ करो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के हक की बात

Greater Noida West : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’…

‘बहुत हो गई मन की बात’ करो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के हक की बात

Greater Noida West : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ जरा भी पसंद नहीं आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिक गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को न तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गंभीरता से ले रहे हैं और न ही राज्य व केंद्र सरकार। इसलिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इन नागरिकों ने नारा दिया है, ‘बहुत हो गई मन की बात, करो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के हक की बात’।

Greater Noida West

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले नागरिक अपनी मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी स्तर से प्रयास नहीं हुए हैं। रविवार को अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे और नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

उठाई यह मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों का कहना है कि वह पिछले काफी समय से इस आशा के साथ अपनी मांग उठाते आ रहे हैं, कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं के समाधान की पहल करेंगे, लेकिन हद हो गई। न तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं और न ही ग्रेटर नोएडा के जनप्रतिनिधि। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज से करीब एक दशक पहले फ्लैट खरीदा था, लेकिन उसके बावजूद मालिकाना हक नहीं मिला है। अपने फ्लैट में किरायेदार की तरह रहने के लिए मजबूर हैं। इसकी मांग उत्तर प्रदेश सरकार से काफी बार की गई। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और जिम्मेदार अधिकारियों से भी बातचीत की गई, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता से किसी को कोई मतलब नहीं है।

मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए नारेबाजी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों ने मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भी नारेबाजी की। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों का कहना है कि चुनाव के समय में मेट्रो का वादा किया गया था, लेकिन इसकी डीपीआर तैयार होने से पहले सरकार ने खारिज कर दिया। केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट को खारिज कर दिया था और नए सिरे से रूट बनाने के लिए बोला था। जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता में काफी रोष है।

बड़ी खबर : शादी से लौट रही कार और डंपर में भिड़त, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post