Noida News नोएडा (चेतना मंच)। बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर में जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में सैनिक विहार मंडल में बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली का उद्देश्य विकसित भारत यात्रा को जन-जन तक पहुंचाना तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इस दौरान इस बात की भी जानकारी सुनिश्चित करनी थी कि योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले।
Noida News in hindi
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नोएडा महानगर के नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में काफी लंबी बाइक रैली निकाली। इस बाइक रैली का प्रमुख उद्देश्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जो योजनाएं चलाई गई हैं उसे पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने उन्हें इन योजनाओं की जानकारी देना था। क्यों कि योजनाओं की जानकारी होने पर ही इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकता है।
रैली में उपस्थित रहे
रैली में नीरज चौहान, दीपक ठाकुर, संदीप अवाना, सुमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष आकाश चौहान, राजकुमार चौहान,प्रदीप चौहान, सूरज पाल राणा , पुष्कल गुप्ता, ऋचा सिंह, केशव पंडित, सैखी चौहान, शिवम चौहान, तरुण चौहान, सनी अस्थाना, पिंटू ,सन्नी, राजेश कुमार, लोकेश नागर, टिंकू चौहान, भोला चौहान, वंश चौहान, राहुल , प्रवीण यादव, गौरव चौहान, जॉनी चौहान, चेतन चौहान, विनय पंडित, रौशन, निखिल, जगदीश, अंकित,धीरज, विनोद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गैंगस्टर रणदीप भाटी के कहने पर किया था भाजपा नेता सिंगा पंडित पर हमला, पुलिस के हत्थे चढ़े
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।