Mau News : अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इस प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में अक्षत पूजन और कलश शोभायात्रा निकाली गई।
Mau News
मऊ में अक्षत पूजन और कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई। इस दौरान रथ पर भगवान राम और सीता सहित लक्ष्मण रूपी कलाकार सवार थे। इस कलश यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह महिलाएं और पुरुष खड़े थे। साथ ही डीजे की धुन पर भक्त जमकर भक्त रहे थे।
यात्रा के दौरान रहे सुरक्षा के इंतजाम
दरअसल श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को मऊ में अक्षत पूजन और कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में हजारों महिलाओं और पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा के दौरान पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए थे। यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस पूरी कलश यात्रा के दौरान कई ड्रोन कैमरे भी लगाए गए थे। जो इस यात्रा के रास्तों पर ऊपर से निगरानी कर रहे थे।
1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान
अक्षत पूजन और कलश यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दीपू सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है। जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद संगठन के द्वारा अयोध्या से जो अक्षत भेजा गया था। उसका मां शीतला धाम में पूजन किया गया है। उसी के तहत एक भव्य शोभायात्रा निकली है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हमारा घर-घर संपर्क अभियान जारी रहेगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और सारे संगठनों के नेतृत्व में हम 1 जनवरी से घर-घर जाने वाले हैं। कलश यात्रा मां शीतला धाम से अक्षत पूजन करके मिर्जाहादीपुरा से सदर चौक होते हुए सोनी थापा के मैदान में समाप्त हुई।
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज, सूर्या-हार्दिक के खेलने पर संशय के बादल
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।