Wednesday, 18 December 2024

इफको फूलपुर में अमोनिया गैस का रिसाव, मची अफरा तफरी

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित इफको की फूलपुर इकाई में बुधवार को अचानक से अमोनिया गैस…

इफको फूलपुर में अमोनिया गैस का रिसाव, मची अफरा तफरी

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित इफको की फूलपुर इकाई में बुधवार को अचानक से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। देखते ही देखते कंपनी में अफरा तफरी का माहौल बन गया। गैस से बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे और बचने का प्रयास किया। इस दौरान कई कर्मचारी अमोनिया गैस की चपेट में आ गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

UP News in hindi

दरअसल, आपको बता दें कि इफको फूलपुर इकाई में आनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया। इस दौरान अमोनिया स्टोरेज टैंक 2103 एफ के कंट्रोल वाल्व ईवीएम 3501 के अपस्ट्रीम आइसोलेशन वाल्व के डाउनस्ट्रीम फ्लैंज से अमोनिया रिसाव जैसी स्थिति पैदा की गई। पहले रिसाव आरंभ हुआ उसके बाद अग्निशमन दल ने अमोनिया रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। इसके पश्चात स्थानीय प्रशासन व इफको प्रबंधन एवं समस्त विभागाध्यक्षों के साथ ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने इस तरह के मॉक ड्रिल को जरूरी बताया एवं सेफ्टी प्रोटोकॉल को और मजबूत करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

इस दौरान अग्निशमन विभाग (इफको), स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश, सुरक्षा विभाग की टीमों ने पूर्वाभ्यास में सहयोग किया। पूर्वाभ्यास में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया, अग्निशमन स्टेशन सोरांव प्रभारी रमई राम, महाप्रबंधक संजय वैश्य व एम.डी.मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक संजय भंडारी, डॉ अनीता मिश्रा, रत्नेश कुमार, अरूण कुमार, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, उपमहाप्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा पी.के.वर्मा, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी, चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश, जनसम्पर्क अधिकारी सोनू तिवारी, मुख्य प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा संजीव कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल दिनेश सिंह, सतर्कता अधिकारी अजय मिश्र एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

आलू और गेहूं की फसल पर पर्णीय छिड़काव

UP News
UP News

प्रयागराज। कॉर्डेट फूलपुर द्वारा समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अंगीकृत ग्राम रुद्रपुर में इफको नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका का पर्णीय छिड़काव आलू एवं गेहूं की फसलों पर कराया गया। इस दौरान कृषक आशुतोष तिवारी के आलू की फसल, समर बहादुर यादव के गेहूं की फसल एवं अखिलेश यादव के आलू की फसल पर नैनो उर्वरकों एवं सागरिका का छिड़काव ड्रोन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को इफको नैनो उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजबहादुर यादव, दीनानाथ पाल, जगदीश यादव, चंदन, सचिन, शुभम, संतोष यादव सहित कई कृषक के साथ कॉर्डेट फूलपुर के मुकेश तिवारी, ड्रोन पायलट आयुष कुमार, आशीष मौर्य, संजना पाल उपस्थिति रहे। कृषक अखिलेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post