Friday, 15 November 2024

पहली बार मेकअप करने के लिए ये 6 आसान Steps अपनाकर ,पायें सबकी तारीफ

पहली बार मेकअप करने के लिए अपनाएं ये Steps

पहली बार मेकअप करने के लिए ये 6 आसान Steps अपनाकर ,पायें सबकी तारीफ

6 Easy Steps for Makeup  :- मेकअप आज के समय में ज्यादातर महिलाओं की डेली लाइफ का हिस्सा बन चुका है। लेकिन अभी भी कई महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें मेकअप करना तो दूर उनके लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में भी शायद ही पता होगा। मेकअप के नाम पर उन्हें सिर्फ फाउंडेशन, आईलाइनर और लिपस्टिक लगाना आता होता है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि वह कभी मेकअफ करना नहीं चाहती। कई बार उनका मन तो होता है, पर मेकअप की बारीकियों को देखकर वह घबरा जाती हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

पहले करें चेहरे को मेकअप के लिए तैयार

सबसे पहले आप अपने चेहरे को मेकअप रेडी करने के लिए उसे साफ करें। इसके लिए आप चेहरे को ऐसे फेसवॉश से धो लें, जो आपकी स्किन को सूट करता हो। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए आप हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे से सारी गंदगी के साथ ऑइल भी साफ हो जाएगा। इसके बाद चेहरे को किसी साफ टॉवल से हल्के हाथों के साथ पौछ ले। इसके बाद बर्फ से अपने पूरे चेहरे पर मसाज करें। बर्फ की मसाज से चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं। जिससे चेहरे पर लंबे समय तक तेल नहीं आता और मेकअप भी काफी देर तक टिकता रहता है। बर्फ लगाने के बाद फिर से टॉवल से चेहरे को साफ कर ले। इसके बाद चेहरे पर अच्छे से मॉश्चराइजर लगा कर उसे मॉश्चराइज करें। अब आपका चेहरा पूरी तरह से मेकअफ के लिए तैयार हो चुका है। अगर आपका चेहरा ज्यादा रूखा है तो इसके लिए आप प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 1 :- फाउंडेशन (Foundation)

 

6 Easy Steps for Makeup
6 Easy Steps for Makeup

कभी भी फाउंडेशन को सीधे अपने चेहरे पर न लागएं, इसको हमेशा अपने हाथ पर लें या फिर इसके लिए आप मेकअप स्पंज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़ा-थोड़ा फाउंडेशन अपने पूरे चेहरे पर लगाते चले। इसकी शुरूआत माथे से करें फिर नाक, चिन और गालों पर फाउंडेशन के डॉट्स लगाएं। अब उंगलियों की मदद से सारे फाउंडेशन को टैप-टैप करते हुए अच्छए से ब्लेंड करें। अगर आपको हाथ से करने में परेशानी आ रही है, तो इसके लिए आप अपने स्पंज को हल्का गीला करके उसकी मदद से भी ब्लेंड कर सकते हैं। इस दौरान एक बात का ध्यान रखें की चेहरे के साथ-साथ आपको गले और आईलिड यानि पलकों पर भी थोड़ा फाउंडेशन जरूर लगाना है।

Step 2 :- कंसीलर (Concealer)

6 Easy Steps for Makeup 
अब बारी आती है कंसीलर की। इसका इस्तेमाल चेहरे के उन दाग-धब्बों को हटाने के लिए किया जाता है, जो फाउंडेशन लगाने के बाद भी हल्के-हल्के नजर आ रहे होते हैं। इसे लगाने के लिए आप किसी छोटे ब्रश या फिर स्पंज की मदद ले सकते हैं। स्पंज या ब्रश में इसे लेने के बाद उन हिस्सों पर इसे लगाएं, जो आपको थोड़े गहरे दिख रहे हैं। इसके साथ ही इन्हें जॉ-लाइन के नीचे, नाक के आसपास और आंखों के नीचे, जहां थोड़ा कालापन आमतौर पर होता है, वहां जरूर लगाएं। इसके बाद इसे भी फाउंडेशन की तरह ही अच्छे से ब्लेंड कर लें।

Step 3 :- आई मेकअप (Eye Makeup)

आंखों पर हल्का सा फाउंडेशन और कंसीलर से आप डार्क सर्कल छुपा ही चुके हैं। इसलिए अब आंखें मेकअप के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अगर आप पहली बार अपनी आंखों पर मेकअप कर रही हैं, तो इसके लिए आप सिंपल और इजी चीजों से ही शुरू करें। इसके लिए आफ डार्क ब्राउन शेड आंखों पर लगाएं और ब्रश की मदद से उसे अपने आंखों पर फैलाएं। इसके बाद अपनी पहलको को और सुंदर बनाने के लिए उसपर मस्कारा लगाएं और नीचे की तरफ काजल लगा कर अपने आई मेकअप को पूरा करें।

Step 4 :- ब्लशर और हाईलाइटर (Blush and Highlighter)

6 Easy Steps for Makeup 
चीक बोन ही हमारे चेहरे के सभी कट्स को उभारती है, इसके लिए उसे हाइलाइट करना जरूरी होता है। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले ब्लशर लगाना होगा। बल्शर लगाते समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। ब्लशर लगाने के बाद इसे अचछी तरह से गालों में मिला ले, जिससे वो उभर कर दिखें और आपके चेहरे पर गुलाबों की तरह निखार आ जाएं। इसके बाद हल्का सा हाईलाइटर अपने ब्रश में ले और उसे अपने चीक्स से कान की तरफ ले जाते हुए उस हिस्से को हाइलाइट करें।

Step 5 :- लिप मेकअप (Lip Makeup)

होठों का मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए आप सबसे पहले ये देखें की कहीं आपके होंठ सूखे तो नहीं हैं, अगर हैं तो इसके लिए शुरू में ही उनपर लिप बाम लगा ले, जिससे वह स्मूद हो जाएं और आपको लिप्स्टिक लगाने में परेशानी न आएं। लिप्स्टिक लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल करें, इस तरह से लिप्स्टिक पूरी ईवन लगती है। अगर आपके होंठ पतले है, तो इसके लिए आप लिप लाइनर का इस्तेमाल करें, और उसे होंठों से थोड़ा बाहर की तरफ लगाएं। ऐसा करने से आपके होंठ पहले से ज्यादा सुंदर और मोटे दिखाई देंगे। इसके अलावा ब्राइट कलर की लिप्स्टिक से भी होंठ भरे-भरे दिखाई देते हैं। वहीं अगर आपके होंठ बड़े हों तो डार्क कलर की लिप्स्टिक चुनें। लिप लाइनर का बेस जरूर बनाएं, इससे लिप्स्टिक हट जाने पर भी आपके होंठ अजीब नहीं लगेंगे।

Step 6 – कॉम्पेक्ट (Compact)

6 Easy Steps for Makeup 
अब बारी आती है आखिर काम की जो है कॉम्पेक्ट, इसे लगाने के बाद आपका मेकअप पूरा हो जाएगा। इसकी मदद से आपको पूरा मेकअप अपनी जगह पर टिका रहेगा। अगर आपको ग्लॉसी लुक चाहिए तो आप ग्लॉस भी लगा सकती हैं। इसके अलावा शिमरी लुक के लिए शिमर वाला कॉम्पेक्ट भी आप चुन सकते हैं। इस तरह से आपका पूरा मेकअप कंप्लीट हो जाता है। इस टेक्निक के साथ नए साल पर आप सभी को अपने किए गए सुंदर मेकअप से चौका सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखें मेकअप करने के लिए इस्तेमाल करने वाले सभी प्रॉडक्टस को चेक करके ही खरीदे। जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।6 Easy Steps for Makeup 

सर्दियों में इन 5 नेचुरल चीजों से बनाएं अपनी त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post