Noida News (चेतना मंच)। शासन ने नोएडा (गौतमबुद्धनगर) तथा गाजियाबाद में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स का एक पद सृजित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी।
Noida News in hindi
पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल ने इस पद के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। उक्त पद की तैनाती उ.प्र. वित्त एवं लेखा संवर्ग से की जाएगी। इसका कार्यालय जनपद गाजियाबाद में होगा। यहां पर गाजियाबाद तथा गौतमबुद्धनगर जनपदों का कार्य होगा। इस नये कार्यालय के लिए भवन की व्यवस्था करने तथा मेरठ स्थित कार्यालय से दो लिपिक भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है।
वहीं एक कंप्यूटर सहायक भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस नये कार्यालय के लिए स्टेशनरी, कंप्यूटर तथा अन्य सामग्री की भी शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।