Monday, 2 December 2024

बड़ी ख़बर : यूपी पुलिस की परीक्षा की तारीख़ हुई घोषित, नेगेटिव मार्किगं का झंझट नहीं

UP Police Bharti Update : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा से…

बड़ी ख़बर : यूपी पुलिस की परीक्षा की तारीख़ हुई घोषित, नेगेटिव मार्किगं का झंझट नहीं

UP Police Bharti Update : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि और विस्तृत परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है।

UP Police Bharti Update

उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी, प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक यांत्रिक (हेड ऑपरेटर) एवं सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के पदों पर सीधी भर्ती – 2022 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होगी। इन तीनों भर्तियों के उम्मीदवारों की सटीक परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर व परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

भरें जाएगें ये पद

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए मार्च 2022 में आवेदन लिए गए थे। तीनों तरह की भर्तियों से कुल 2430 पद भरे जाएंगे। रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक के 1374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक के 936 और कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर भर्ती होनी है।

ऑनलाइन होगी लिखित परीक्षा

इन तीनों पदों की भर्ती परीक्षाओं में 400-400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में हर सालव 2.5 अंक का होगा। यूपी पुलिस की इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न होंगे। परीक्षा में सामान्य हिन्दी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से 40-40 अंक के प्रश्न आएंगे। परीक्षा का समय ढाई घंटे का होगा। आपको बता दे कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवारों को नॉर्मलाइजेशन पद्धति से आधार पर अंक मिलेंगे। परीक्षा कार्यक्रम में यह भी बताया गया है कि परीक्षा के बाद उसकी आंसर-की जारी होगी। यह रिस्पॉन्सशीट के साथ तीन दिन के लिए वेबसाइट पर जारी होगी। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिन का समय मिलेगा।

कैसे होगा चयन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती में परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा और दूसरे चरण में पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में शामिल होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ लगानी होगी।

नौकरी का झांसा देकर स्क्रैप माफिया समेत पांच ने किया युवती से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post