Friday, 15 November 2024

दिखने लगा AI का असर, इस कंपनी से गई 10 प्रतिशत लोगों की नौकरी

Jobs Loss Due to AI : AI आने के बाद से दुनिया भर की कई कंपनियों ने इसका इस्तेमाल करना…

दिखने लगा AI का असर, इस कंपनी से गई 10 प्रतिशत लोगों की नौकरी

Jobs Loss Due to AI : AI आने के बाद से दुनिया भर की कई कंपनियों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कई लोगों को अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा था। इस डर को सच करते हुए हाल ही में एक लैंग्वेज लर्निंग सॉफ्टवेयर कंपनी ‘डुओलिंगो’ ने अपने लगभग 10 प्रतिशत अनुवादकों को नौकरी से हटा दिया गया है। AI के आने के बाद से ही इस कंपनी ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। इसकी मदद से कंपनी ने कंटेंट क्रिएट करना पहले ही शुरू कर दिया था। वहीं अब कंपनी ने अपने 10 प्रतिशत अनुवादकों को निकाल दिया। जिसके बाद से यह साफ होता दिख रहा है कि आने वाले दिनों में कई कंपनियां AI की तरफ शिफ्ट हो सकती है।

AI आने के बाद से जाने लगी नौकरियां

इस बारे में जानकारी देते हुए डुओलिंगो कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया कि अब तक लगभग 10 प्रतिशत अनुवादकों को हटाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब उन्हें कॉन्ट्रैक्टर्स की जरूरत नहीं है, उनकी ओर से किया जा रहा काम को अब AI की मदद से पूरा कर लिया जाता है और इसमें समय भी कम लगता है।

Jobs Loss Due to AI : 10 प्रतिशत कर्मचारी हटाये गए 

आपको बता दें हाल ही में डुओलिंगो के सीईओ लुइस वॉन अह्न ने एक खुलासा करते हुए बताया था कि कंपनी टेक्स्ट और भाषण को अब और भी तेजी से लिख रही है, जिसके लिए वह जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी ऐप में एआई-जनरेटेड आवाजों को भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और एक प्रीमियम टियर, डुओलिंगो मैक्स पेश किया है, जिसमें एआई-जनरेटेड फीडबैक और किसी भी भाषा में बात करना शामिल हैं।

कंपनी के इस फैसले के बाद अब AI आने के बाद लोगों के मन में नौकरी जाने का डर और बढ़ रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या सच में AI के आ जाने से और कंपनियां भी लोगों को नौकरी से हटा कर AI को ज्यादा इस्तेमाल करेगी ?।

Related Post