Noida News : नई दिल्ली के भारत मंडपम में गुरुवार को आयोजित अखिल भारतीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की घोषणा के दौरान नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी के श्रेणी में नोएडा को 5 स्टार रैकिंग का सर्टीफिकेट मिला। यह सर्टीफिकेट केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप पुरी ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम को प्रदान किया। दिल्ली के भारत मंडपम में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की गई।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि पूर्व वर्ष में 10 लाख की आबादी के वर्ग में नोएडा को 5वां स्थान मिला था। जबकि देश के सभी शहरों की श्रेणी में नोएडा को 11वां स्थान मिला था। यही नहीं इसी वर्ष 5 जनवरी 2024 को नोएडा को पहली बार वाटर प्लस सर्टीफिकेट से नवाजा गया था।
गार्बेज फ्री सिटी में नोएडा को 5 स्टार रैकिंग मिली थी। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह तथा जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा आदि व अन्य अधिकारी मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम चल रहा था।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला ने कर दिया मालामाल, अयोध्या वालों पर जमकर बरस रहा पैसा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।