Tuesday, 28 January 2025

सिर की चोटी से रामरथ खींचकर यात्रा पर निकले बद्री बाबा, 22 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या

Ram Mandir Ayodhya : रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा…

सिर की चोटी से रामरथ खींचकर यात्रा पर निकले बद्री बाबा, 22 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या

Ram Mandir Ayodhya : रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्साह हो भी क्यों न हो, जो भक्त राम मंदिर के लिए कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे, अब उनका सपना पूरा हो रहा है। वहीं कई राम भक्त तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपना जीवन राम मंदिर के निर्माण को लेकर लिए प्रण के साथ गुजार दिया।

Ram Mandir Ayodhya

ऐसा ही एक राम भक्त मध्य प्रदेश के दमोहा जिला निवासी बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा हैं। उन्होंने प्रण लिया था कि जब रामलला भव्य मंदिर में स्थापित होंगे, तब वह अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करेंगे। वहीं अब उनका सालों पहले लिया गया संकल्प पूरा होने जा रहा है। इसी खुशी में वह अपने बालों की चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या जा रहे हैं।

1992 में लिया था संकल्प

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के दमोह जिले जनपद के बटियागढ़ गांव के निवासी बद्री प्रसाद विश्वकर्मा ने साल 1992 में प्रण लिया था, कि जब रामलला भव्य मंदिर में स्थापित होंगे। तब वह अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करेंगे। अब 22 जनवरी को बद्री प्रसाद विश्वकर्मा का सालों पहले लिया हुआ संकल्प पूरा होने जा रहा है।

चोटी से रामरथ बंधकर शुरु की यात्रा

राम भक्त बद्री बताते हैं कि करोड़ों राम भक्तों की तरह वह भी अयोध्या में राम मंदिर बनने की इच्छा रखते थे। लेकिन राम मंदिर में साल दर साल आ रही अड़चन के कारण वह हताश और दुखी हो चुके थे। इस बीच उन्होंने प्रतिज्ञा ली थी कि जब भी भगवान राम का भव्य और दिव्य राम मंदिर बनेगा तब वह अपनी चोटी में रामरथ बांधकर पैदल ही अयोध्या जाएंगे। ऐसे में 1992 में ली गई प्रतिज्ञा के पूरी होने पर राम भक्त बद्री अपनी कसम को पूरा करने के लिए निकल पड़े हैं।

11 जनवरी को शुरु की थी यात्रा

इसी खुशी में उन्होंने ने 11 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू कर दी है। 170 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद अब बद्री प्रसाद उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पहुंचे। जहां हिंदू संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राम भक्त बद्री महोबा के हिंदू संगठनों के प्रेम से उत्साहित हैं और वह कहते हैं कि अब उनके अंदर एक नई ऊर्जा आ चुकी है। वह रोजाना पूरी ताकत से पैदल चलकर जल्द से जल्द भगवान श्रीराम को पा लेना चाहते हैं। बाबा बद्री ने कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी इसके नायक हैं। जिनके द्वारा आज यह संभव हो सका है।

एक दिन में तय करते है 50 किमी.

बताया जा रहा है कि 501 किलोमीटर का सफर तय कर वह अयोध्या पहुंचेगे। राम भक्त बद्री प्रसाद का कहना है कि वह रोज चौबीस घंटे में पचास किलोमीटर चलते हैं और 22 जनवरी तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक या बाद में वह अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर अपने संकल्प पूरा करेंगे।

यूं ही नहीं हुआ राम से बड़ा राम का नाम, आप भी जान लीजिए राम के सारे गुण एक नजर में

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post