Tuesday, 19 November 2024

यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता, ISI आतंकी फैजान गिरफ्तार

UP News : उत्तर प्रदेश एटीएस को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने आईएसआई के एक…

यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता, ISI आतंकी फैजान गिरफ्तार

UP News : उत्तर प्रदेश एटीएस को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने आईएसआई के एक इनामी आतंकी फैजान को गिरफ़्तार कर लिया है। आईएसआई आतंकी फैजान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। वह अलीगढ़ में आईएसआईएस मॉड्यूल तैयार कर रहा था। बता दे कि इससे पहले भी यूपी एटीएस फैजान के आठ साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से फैजान फरार चल रहा था। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक वह आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।

UP News

बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी आईएसआईएस की शपथ ले चुके हैं। हालांकि इन सबको एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है। ये मॉड्यूल बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार था। फैजान बख्तियार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मास्टर इन सोशल वर्क कर रहा था। एटीएस जल्द ही फैजान को कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।

डीजी कानून व्यवस्था ने दी जानकारी

इस मामले को लंकर डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि फैजान और उसके साथियों को उनके आतंकी आकाओं ने उत्तर प्रदेश में हमला करने का हुक्म दिया था। जिस वजह ये लोग अपनी टीम तैयार कर रहे थे। इसके पहले यूपी एटीएस ने फैजान के साथी अब्दुल्लाह अर्सलान, माज बिन तारिक समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। नवंबर माह में गिरफ्तार हुए अब्दुल्ला अर्सलान और माज ने दिवाली में बम ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी। अर्सलान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। वहीं माज बिन तारिक ने एएमयू से ही बीकॉम की पढ़ाई की थी। ये सभी पुणे में मौजूद आईएसआईएस हैंडल्स के संपर्क में थे। जो इनकी मदद कर रहे थे। यूपी एटीएस अलीगढ़ के इस आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े अब्दुल्लाह अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीउद्दीन, फराज अहमद, अब्दुल समद और फैजान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

UP News

ISIS के कई दस्‍तावेज हुए थे बरामद

आपको बता दे कि नवंबर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पेट्रोकैमिकल में बीटेक करने वाले अब्दुल्ला अर्सलान को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस का दावा है कि अर्सलान आईएसआईएस संगठन से जुड़ा है और वह यहां जिहाद के लिए फ़ौज खड़ा कर रहा था। यूपी एटीएस का दावा है कि अब्दुल्ला अर्सलान के कमरे से कई ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं। जो उसे सीधे-सीधे आतंकी ठहराने का काम करते हैं। अब्दुल्ला अर्सलान के पास से यूपी एटीएस ने एक पेन ड्राइव, मोबाइल सहित कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की है, जो आईएसआईएस संगठन से जुड़े होने का संकेत देती है।

सावधान : व्हाट्सएप पर रामलला के दर्शन का संदेश पड़ सकता है भारी, भेजे जा रहे फर्जी मैसेज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post