Thursday, 5 December 2024

सुपर 30 वाले आनंद सर को मिला बड़ा सम्मान, बने स्टार

UAE Golden Visa to Anand Kumar : ‘सुपर 30’ का नाम आपने जरूर सुना होगा। जी हां वही सुपर-30 जिसमें…

सुपर 30 वाले आनंद सर को मिला बड़ा सम्मान, बने स्टार

UAE Golden Visa to Anand Kumar : ‘सुपर 30’ का नाम आपने जरूर सुना होगा। जी हां वही सुपर-30 जिसमें पढक़र हजारों छात्र आईआईटी (IIT) में पढ़ाई करके लायक बने हैं। सुपर-30 के संस्थापक और संचालक आनंद कुमार के प्रयासों से हर साल कम से कम 30 गरीब बच्चों को आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में दाखिला मिलता है। आनंद कुमार को ‘आनंद सर’ के नाम से भी जाना जाता है। साल 2023 में आनंद कुमार को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था। वहीं अब सुपर-30 के इस सुपर हीरो आनंद कुमार को एक बड़ा सम्मान मिला है। ऐसे में आइए जानते  आनंद कुमार कैसे बड़े-बड़े फिल्म स्टारों वाले क्लब में शामिल हो गए हैं।

मिला गोल्डन वीजा

आपको बता दें कि मंगलवार (07 फरवरी) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार ने सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को गोल्डन वीजा दिया है। गोल्डन वीजा मिलना किसी भी नागरिक के लिए बड़े सम्मान का विषय है। यह सम्मान मिलने पर सुपर-30 के मालिक आनंद कुमार ने कहा है कि यह वीजा प्राप्त करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। एएई का गोल्डन वीजा प्राप्त करके सुपर-30 वाले आनंद सर तथा उनके हजारों समर्थक व छात्र सम्मानित अनुभव कर रहे हैं।

क्या है गोल्डन वीज़ा ?

आपको बता दें कि यूएई की ओर से दिया जाने वाला गोल्डन वीज़ा, स्वतंत्र जीवन में और अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को दिया जाता है। विज्ञान के साथ संस्कृति और कला क्षेत्र के रचनात्मक लोगों को भी गोल्डन वीजा दिया जाता है। शैक्षणिक क्षेत्र से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करने वालों की संख्या बहुत कम लोग हैं, जिसमें अब आनंद कुमार भी शामिल हो गए हैं। अब तक शाहरुख खान, संजय दत्त, बोनी कपूर, रणवीर सिंह, कमल हासन को यह वीजा मिल चुका है।

UAE Golden Visa to Anand Kumar

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में 3 की गिरफ्तारी, दिल्ली भाग रहे थे मुख्य आरोपी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post