Tuesday, 26 November 2024

यूपी के तंबाकू व्यापारी पर 72 घंटे से छापेमारी जारी, मिला इतना माल ! हिसाब लगाने में छूटे पसीने

UP News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों बंशीधर तंबाकू ग्रुप चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल 29 फरवरी…

यूपी के तंबाकू व्यापारी पर 72 घंटे से छापेमारी जारी, मिला इतना माल ! हिसाब लगाने में छूटे पसीने

UP News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों बंशीधर तंबाकू ग्रुप चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल 29 फरवरी से आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के इस बंशीधर तंबाकू ग्रुप के मालिक के घर में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद बंशीधर तंबाकू ग्रुप के आवास से लाखों रुपए कैश के साथ कई लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं आयकर विभाग ने कंपनी मालिक के दिल्ली आवास पर भी छापेमारी की कार्रवाई की है। वहीं आज तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी है और कंपनी के मालिक के.के मिश्रा से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि अपनी खराब सेहत का हवाला देकर के.के मिश्रा अधिकारियों के सवाल के जवाब से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

UP News 

छापेमारी में मिली डायमंड स्टेडिड घड़ी

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों को दूसरे दिन की छापेमारी में बंशीधर तंबाकू ग्रुप के मालिक के.के मिश्रा के घरों से करोड़ों रुपए की लग्जरी घड़ियां मिली, जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपए की एक डायमंड स्टेडिड घड़ी भी शामिल है। कार्रवाई के दौरान कुल पांच घड़ियां इनकम टैक्स को मिली है, जिसकी वैल्यूएशन के लिए वैल्यूअर को बुलाया गया है। कुछ दिनों बाद इसकी रिपोर्ट आएगी। बताया जा रहा है कि ऐसी कुल पांच घड़ियां आयकर विभाग को मिली है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

बिना कागजी प्रक्रिया बेचते थे पान मसाला

इनकम टैक्स के अधिकारी ने कंपनी के मालिक से पूछताछ में यह भी सवाल किया कि अगर कंपनी का टर्नओवर 20-25 करोड़ है तो फिर 60-70 करोड़ रुपए के ऊपर की गाड़ियां उसके घर में क्या कर रही हैं?। उम्मीद लगाई जा रही है कि बंशीधर टोबैको लिमिटेड कंपनी ने बिना किसी दस्तावेज के बड़े पान मसाला ग्रुप को माल बेचा था। इसके आधार पर आयकर विभाग उन बड़े पान मसाला ग्रुप पर एक्शन की तैयारी में है जो इस कंपनी से माल खरीद रहा था।

UP News 

करोडों की सम्पत्ति हुई जप्त

उत्तर प्रदेश के बंशीधर टोबैको लिमिटेड कंपनी मालिक के घर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई में फिलहाल अधिकारियों ने करोडों रुपए कैश और ढाई से 3 करोड रुपए के आभूषण जप्त कर लिए हैं। इसके अलावा महंगी गाड़ियों की खरीद के पीछे क्या कोई पैसा कमाया गया इसकी भी जांच चल रही है। वहीं अब डायमंड की घड़ियां मिलने से कंपनी मालिक की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।

तंबाकू बेचकर यूपी का व्यापारी बन गया ‘धनकुबेर’, छापे में मिली लग्जरी गाड़ियां

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post