Friday, 22 November 2024

अधिक गुलजार होगें नोएडा के मार्केट, एक ही रंग में रंगे जाएंगे सारे बाजार

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के मार्केट बदलने वाले हैं। जल्द ही कुछ ऐसा होने वाला है…

अधिक गुलजार होगें नोएडा के मार्केट, एक ही रंग में रंगे जाएंगे सारे बाजार

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के मार्केट बदलने वाले हैं। जल्द ही कुछ ऐसा होने वाला है कि नोएडा शहर के अधिकतर मार्केट खूब गुलजार होने वाले हैं। नोएडा प्राधिकरण की योजना रंग लाई तो नोएडा के सभी बाजार एक जैसे रंग, डिजाइन तथा लाइटनिंग से सजे हुए नजर आने वाले हैं। और तो और नोएडा शहर के मार्केट में दुकानों पर लगने वाले साइन बोर्ड भी एक खास डिजाइन में नजर आएंगे।

बदल गया है ब्रह्मपुत्र मार्केट

आपको बता दें कि हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शहर के सेक्टर 29 में स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट का कायाकल्प किया है। नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम की पहल पर ब्रह्मपुत्र मार्केट का कायाकल्प किया गया है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दिए गए टेंडर के जरिए नोएडा की प्रसिद्ध कंपनी KVS Contractor ने ब्रह्मपुत्र मार्केट का पूरा इंटीरियर तथा बाहर का लुक बदल दिया है। पूरे ब्रह्मपुत्र मार्केट को विशेष ढंग से सजाया गया है। मार्केट की सारी दुकान तथा दुकानों पर लगे साइन बोर्ड एक जैसे डिजाइन तथा एक जैसे रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। नोएडा शहर के पुराने ब्रह्मपुत्र मार्केट को एकदम अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाजार का लुक दे दिया गया है। नोएडा का हर नागरिक नोएडा प्राधिकरण के इस काम की तारीफ कर रहा है।

Greater Noida
Greater Noida

बदलेंगे दूसरे मार्केट भी

ब्रह्मपुत्र मार्केट के कायाकल्प के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बेहद उत्साहित है। इसी उत्साह के कारण नोएडा शहर के अधिकतर मार्केट को ब्रह्मपुत्र मार्केट की तरह से ही सजाने संवारने की योजना बनाई गई है। नोएडा के बाजारों को अधिक आकर्षक तथा भव्य रूप देने के मकसद से जल्द ही नोएडा शहर के तीन मार्केट सजाने की योजना है।

Noida News

पहले सजेंगे तीन मार्केट

नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शहर के कम से कम तीन मार्केट ब्रह्मपुत्र मार्केट के स्टाइल में सजाने तथा संवारने का फैसला किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नोएडा के सेक्टर-37  के गोदावरी मार्केट, सेक्टर-110 के बीडीएस मार्केट समेत इसी सेक्टर के एक अन्य बाजार का सौंदर्याकरण कर नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

योजना के तहत मार्केट की डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। खासकर इंटीरियर डिजाइन को नया रूप दिया जाएगा। सभी दुकानों के रंग एकसमान होंगे। उनके सामने के फ्लोरिंग और सीलिंग भी एक जैसी होगी। सौंदर्याकरण योजना के तहत मार्केट में फसाड लाइटिंग के अलावा रंगबिरंगी की रोशनी लगाई जाएगी। प्राधिकरण की ओर  इसके लिए ड्राइंग तैयार कर मार्केट को मॉडल के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया के होगी।

Greater Noida
Greater Noida

Noida News

मॉडल मार्केट में दुकानों के साइन बोर्ड नई एक ही कलर और एक ही आकार के होंगे। योजना के मुताबिक हर मार्केट में बदलाव में पर 2.5 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।  यहां प्राधिकरण की टीम ने प्राथमिक सर्वे सभी कर लिया है और इसका एस्टिमेट तैयार कर लिया है। जल्द ही इसके लिए एजेंसी का जैसी चयन कर निर्माण कार्य शुरू होगा।

सांप के जहर वाले यूट्यूबर एलविश यादव के खिलाफ एक और मामला दर्ज, वायरल हुआ झगड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post