Wednesday, 27 November 2024

फसाड लाइटों से चमकेंगे शहर के अंडरपास !

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari)  द्वारा शहर को…

फसाड लाइटों से चमकेंगे शहर के अंडरपास !

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari)  द्वारा शहर को सुंदर बनाने की पहल पर अब नये सीईओ डा. लोकेश एम  (Dr. Lokesh M) ने भी काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में 6 करोड़ की लागत से 6 अंडरपास में आकर्षक फसाड लाईटें लगाई जाएंगी। इसके लिए बजट भी मंजूर कर दिया गया है। ये अंडरपास सेक्टर-60, 33, 37, 71, 93 एवं सेक्टर-32 सिटी सेंटर हैं। इन अंडरपास में पेंटिंग का काम भी होगा।

Noida News
Noida News

अभी तक सेक्टर-61 एलिवेटेड रोड, फिल्म सिटी फ्लाईओवर (Film City Flyover) , महामाया फ्लाईओवर  (Mahamaya Flyover) आदि जगह फसाड लाइटें लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। कुछ साल पहले एक-दो अंडरपास में भी ये लाइटें लगाई गईं थीं लेकिन सफल नहीं हुई। अब नए सिरे से फसाड लाइटें लगाने का निर्णय प्राधिकरण ने लिया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-60, 33, 37, 71, 94 एवं सेक्टर-32 सिटी सेंटर आदि अंडरपास में पेंटिंग कर फसाड लाइटें (Facade Lights) लगवाई जाएंगी। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के एसीईओ संजय खत्री  (ACEO Sanjay Khatri) ने बताया कि इन जगह लाइटें लगाने के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

Noida News :

एक अंडरपास में पेंटिंग व फसाड लाइटें  (Painting & Facade Lights) लगवाने पर करीब एक करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। ऐसे में पहले चरण में छह अंडरपास  (Six Underpasses) का सौंदर्यीकरण के लिए छह करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है। इसके बाद अन्य अंडरपास व अन्य स्थानों पर फसाड लगाई जाएंगी।

बड़ी खबर : CM योगी ने अपने ही सांसद पर जड़ा कब्जे का आरोप, सांसद की फजीहत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post