Sunday, 22 December 2024

स्कैम का नया तरीका आया सामने, महिला ने लोगों को किया जागरूक

Scam Alert:  आज का ऐसा टाइम चल रहा है, जब दिन ब दिन नए-नए स्कैम सामने आ रहे है। जो…

स्कैम का नया तरीका आया सामने, महिला ने लोगों को किया जागरूक

Scam Alert:  आज का ऐसा टाइम चल रहा है, जब दिन ब दिन नए-नए स्कैम सामने आ रहे है। जो इतने खतरनाक है कि  इनसे इंसान का बचाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि आजकल AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का उपयोग खूब हो रहा है। जिसके बारें में एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है। जहां कावेरी नाम की यूजर ने लिखा है कि स्कैमर्स लोगों को लूटने के लिए किन-किन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने इस स्कैम की पूरी जानकारी दी है। जिसमें फर्जी पुलिस के बारे में भी बताया गया है। जिसके बारे में सुनकर आप सन्न रहे जाओगे। आइए जानते है नए स्कैम के बारें में

कैसे हो रहा है खतरनाक स्कैम?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कावेरी के पोस्ट में लिखा है कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को पुलिस अफसर बताया और कहा कि आपकी बेटी बड़ी मुश्किल में फंस गई है। फर्जी पुलिस वाला बना ये स्कैमर अगे कहता है कि आपकी बेटी को उसकी तीन दोस्तों के साथ अरेस्ट कर लिया हैं। इन्होंने एमएलए के बेटे का वीडियो बनाकर धमकी दी है। इतना ही नहीं वो फोन में उनकी बेटी की आवाज भी सुनता है। वैसे तो अवाज सेम लग रही थी, लेकिन बोलने का तरीका थोड़ा अलग था। उस वॉइस ओवर में ‘मम्मा मुझे बचा लो’ सुनाई देता है। इससे कावेरी को शक हो गया कि उनके साथ स्कैम किया जा रहा है।

Scam Alert

फेक कॉल कैसे बन रही है खतरा?

इसके अलावा कावेरी अपने पोस्ट में लिखती हैं, करीब एक घंटे पहले मेरे पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। उन्होंने यह लिखा कि वैसे तो में अनजान कॉल को जल्दी उठाती नहीं, लेकिन पता नहीं कैसे मैंने इस कॉल को पिक कल लिया था। कॉल में दूसरी तरफ एक शख्स था, जिसने कहा कि वो एक पुलिसकर्मी है और मुझसे पूछा कि क्या मुझे पता है कि मेरी बेटी कहां है। मैने उससे कहा कि मुझे मेरी बेटी से बात करने दो। वो गुस्सा हो गया और बद्तमीजी करने लगा। फिर बोला कि उसे कहीं लेकर जा रहे हैं।

कावेरी की पोस्ट के बाद लोग हुए अलर्ट

आपको बता दें कि कावेरी की इस पोस्ट अभी तक 6.89 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं पोस्ट को लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज के वक्त में असली और नकली फोन कॉल्स की पहचान करना काफी मुश्किल होता जा रहा है। स्कैमर्स आपके रिश्तेदारों की आवाज में भी बात करने लगते हैं। ऐसे में खुद को धोखाधड़ी से बचाने के लिए लोगों का सतर्क रहने की जरूरत हैं। Scam Alert

यूपी के शिक्षक भर्ती उम्मीदवारों को बड़ा झटका, कोर्ट में खारिज हुए अपिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post