Monday, 30 December 2024

WhatsApp के इस फीचर से बर्बाद हो सकते है PhonePe, Google Pay!

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) आज दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। हर कोई अपना ज्यादा…

WhatsApp के इस फीचर से बर्बाद हो सकते है PhonePe, Google Pay!

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) आज दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। हर कोई अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त वॉट्सऐप (WhatsApp) पर ही गुजारते है। क्योंकि वॉट्सऐप आपको फैमली के साथ-साथ दोस्तों से भी कनेक्ट रखता है। साथ ही आप वॉट्सऐप से कई लोगों से भी आसानी से जुड़ जाते है। इसके अलावा वॉट्सऐप पर हमें UPI से पेमेंट करने का भी विकल्प दिया जाता है।

लेकिन भारत में सबसे ज्यादा UPI से पेमेंट करनी हो तो Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है अब वॉट्सऐप ऐसा फीचर ला रहा है, जो इन ऐप को पिछे छोड़ सकता है आइए जानते है उसके बारें में…

WhatsApp UPI क्यों रहा फेल?

आपको बता दें कि वॉट्सऐप UPI पेमेंट लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस लोगों का ध्यान खींच में पिछे रहे गया है। वहीं वाबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक नया फीचर लाने का प्लान कर रही है। जिससे आप यूपीआई  पेमेंट को आसानी से कर सकते हो। ऐसी खबर है की आने वाले कुछ हफ्तों में इसे आम लोगों के लिए पेश कर दिया जाएगा।

WhatsApp UPI का नया फीचर

दरअसल वॉट्सऐप पर हमेशा पोर्टल वाबीटाइंफो नजर रखता है, उसके फीचर्स से लेकर अपड्रेटस तक पर। इस बीच जानकारी सामने आई है कि एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन पर QR कोड से यूपीआई पेमेंट जैसे फीचर ला रहा है। इससे QR कोड की मदद से लोग पेमेंट को आसानी से कर सकते है। हालांकि, वॉट्सऐप ने ऑफिशियली इस बात के बारें में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

WhatsApp New Feature

QR कोड स्कैनर

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें चैट पर ही एक QR कोड स्कैन आइकन नजर आ रहा है। अगर ये फीचर रिलीज होता है तो पेमेंट करने के लिए आपको अलग-अलग जगह जाने या कई स्टेप फॉलो की जरूरत नहीं। आप सीधे चैट से ही क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

Paytm और PhonePe के लिए चुनौती

बता दें कि अगर वॉट्सऐप का नया यूपीआई फीचर मेटा के ऐप पर यूजर्स ला सकता है तो, इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। क्योंकि वॉट्सऐप देश का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एप माना जाता है। इसके अलावा लोग अगर बड़ी संख्या में वॉट्सऐप यूपीआई पेमेंट सर्विस को यूज करना शुरू कर देंगे तो पेटीएम, फोनपे और गूगल पे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि उनकी लोकप्रियता कम होने लगेगी। और लोग वॉट्सऐप से पेमेंट करके अपना काम चला लेगें।

UPI से पेमेंट करना होगा आसान

आपको बता दें कि QR कोड स्कैनर शॉर्टकट वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.7.3 दिया जा सकता है। फिलहाल, कुछ ही यूजर्स इसका उपयोग कर पाएंगे। मेन चैट इंटरफेस पर कैमरा और सर्च आइकन के साथ ही क्यूआर कोड स्कैनर का ऑप्शन मिलेगा। वॉट्सऐप अपने ऐप पर ही कोड को स्कैन करके पेमेंट वाली सुविधा देगा। आपको दूसरे यूपीआई अकाउंट्स की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। WhatsApp New Feature

शर्मनाक मामला, चाचा ने इंसाफ दिलाने के लिए किया ये गंदा काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post