Saturday, 23 November 2024

Google Warning : यूजर्स पर मंडरा रहा है खतरा, भूलकर भी न करें ये मिसटेक्स

Google Alerts:  गूगल के Google Drive का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। इसकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है।…

Google Warning : यूजर्स पर मंडरा रहा है खतरा, भूलकर भी न करें ये मिसटेक्स

Google Alerts:  गूगल के Google Drive का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। इसकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। Google Drive में आप फोटो, मैसेज से लेकर बहुत सारा डेटा को स्टोर करके रख सकते हो। कई लोग रखते भी है। लेकिन अगर ऐसे में आपका यह डेटा लीक हो जाए तो?  इसके लेकर , Google ने एक कड़ी चेतवानी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि Google Drive पर खतरा बना हुआ है।

Google Drive से हो सकता है डेटा लीक

आपको बता दें कि Google की तरफ से स्पैम को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि अगर आप Google Drive  का उपयोग करते हैं,  तो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। जो लोग भोले-भाले है उन्हें मैलवेयर और फिशिंग अटैक के शिकार होने का खतरा है।

क्या है पूरा मामला और कैसे यूजर्स आ सकते है चपेट में

एक रिपोर्ट के अनुसार ,गूगल अकाउंट वाले युजर्स को गूगल ड्राइव पर एक संदिग्ध फाइल भेजी जा रही है। इस बारे में कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें गूगल अकाउंट पर फाइल रिसीव करने के लिए रिक्वेस्ट भी भेजी गई है।

Google Alerts

गूगल ने किया कंफर्म

दरअसल इस बारें में जानकारी देते हुए गूगल ने इसे कंफर्म किया है कि उसे इस स्पैम अटैक की जानकारी है। साथ ही कंपनी ने कहा कि अगर किसी को ऐसी कोई संदिग्ध फाइल मिले, तो वो उसे स्पैम कैटेगरी में डाल दें। गूगल ने बताया कि अगर आपने किसी संदिग्ध फाइल को एक्स्पेक्ट करने के लिए कहा जा रहा है, तो उस लिंक पर या डॉक्यूमेंट भूलकर भी लिंक न करें।

संदिग्ध फाइल की रिपोर्ट करना आसान

इतना ही नहीं गूगल ने कहा कि अगर किसी यूजर्स को कोई संदिग्ध फाइल रिसीव होती है, तो यूजर्स उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में बताया कि स्मार्टफोन में अगर कोई फाइल आती है, तो स्क्रीन टॉप पर तीन डॉट नजर आएंगे। फिर आपको रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलेग, जिसपर आपको क्लिक करना होगा। अगर फाइल खुली है तो राइट क्लिक करें। इसके बाद Block or Report का ऑप्शन मिल जाएगा। आप उस संदिग्ध फाइल को Block or Report आसानी से कर सकते है। Google Alerts

पहले भी लगे हैं नोएडा पुलिस के दामन पर हिरासत में मौत के दाग, दाग गहरे हैं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post