Namo Bharat Train Timing : होली के चलते मेट्रो हो या फिर बस सभी का समय प्रभावित हो रहा है। हाल ही में DMRC की ओर से होली के दिन देरी से मेट्रो खुलने की जानकारी दी गई है। वहीं अब नमो भारत ट्रेन की सेवाएँ भी होली के दिन देर से शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन में नमो भारत ट्रेन सेवाएँ होली के दिन, दिनांक 25 मार्च (सोमवार) को शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
Namo Bharat Train Timing
शाम 4 बजे से शुरू होगा परिचालन
जानकारी के अनुसार दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन शाम 04:00 बजे परिचालन शुरू करेगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों यानी साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ से रात 08:00 बजे प्रस्थान करेगी। आपको बता दें नमो भारत ट्रेन सेवाएँ वर्तमान में 34 किमी के सेक्शन में संचालित की जा रही हैं। इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों पर 15 मिनट की फ्रिक्वेन्सी पर ट्रेनें यात्रियों के लिए संचालित हो रही हैं।
कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।