Friday, 27 December 2024

27 बकायेदार बिल्डर्स ने प्राधिकरण में जमा नहीं कराई धनराशि

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने बकायेदार बिल्डर्स को सख्त…

27 बकायेदार बिल्डर्स ने प्राधिकरण में जमा नहीं कराई धनराशि

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने बकायेदार बिल्डर्स को सख्त हिदायत दी, कि वे शीघ्र ही देयता राशि की 25 फीसदी राशि नोएडा प्राधिकरण में जमा करा दें। ताकि सैकड़ों फ्लैट बॉयर्स की रजिस्ट्री हो सके।

Noida News

मालूम हो कि अभी तक 57 बड़े बकायेदार बिल्डर्स में से 47 ने 25 फीसदी रकम जमा करने की सहमति दी थी। जिसमें से 15 बिल्डर्स ने 9 अप्रैल तक 25 फीसदी राशि जमा करा दी। शेष 27 बिल्डर्स द्वारा अभी तक कोई राशि जमा नहीं कराई गई।

12 अप्रैल तक धनराशि करें जमा- CEO

क्रेडाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इन 27 बिल्डरों को 12 अप्रैल तक देय धनराशि प्रत्येक दशा में जमा कराने हेतु निर्देशित किया। बिल्डरों द्वारा 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने हेतु 15 दिन से एक माह तक का अतिरिक्त समय दिये जाने का अनुरोध किया। केडाई के पदाधिकारियों द्वारा भी आश्वस्त किया गया कि 12 अप्रैल तक संबंधित बिल्डरों से 25 प्रतिशत धनराशि जमा करा दी जाएगी।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने केडाई के पदाधिकारियों को बताया कि 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराये गये 15 बिल्डर्स द्वारा लगभग 1400 रजिस्ट्रियों करायी जानी है, जबकि 9 अप्रैल तक लगभग 325 रजिस्ट्रियों ही करायी गयी है। इस सम्बन्ध में बिल्डर्स को निर्देशित किया गया कि शीघ्र अतिशीघ्र अवशेष रजिस्ट्रियों कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में गीताम्बर आनन्द (संरक्षक), अमित जैन (अध्यक्ष), दिनेश कुमार गुप्ता (सचिव) तथा अन्य बिल्डर एवं प्राधिकरण की ओर से स्वतंत्र कुमार, वित्त नियंत्रक, कान्ति शेखर सिंह, विशेष कार्याधिकारी ग्रुप हाउसिंग, ए.के. सिंह, सहायक महाप्रबंधक, विवेक गोयल, प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

दुकानदार को पीटने पर मचा बवाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाने का किया घेराव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post