Noida News : नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट के पास बड़ा “खेला” करने वाले एक युवक को दबोचा है। नोएडा का रहने वाला यह युवक जेवर एयरपोर्ट के पास खेती की जमीन दिलाने के नाम पर अवैध धंधा चला रहा था। आरोप है कि इसी धोखाधड़ी के चलते एक गिरोह ने जेवर एयरपोर्ट की बगल में खेती की जमीन दिलाने के नाम पर पूरे 24 करोड़ रूपये की ठगी कर डाली है। नोएडा पुलिस ने यह पूरा “खेला” करने के मामले में शामिल नोएडा के रहने वाले ऋषिपाल सिंह को दबोचा है।
नोएडा के ऋषिपाल को दबोचा
नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने नोएडा शहर के सोरखा गांव में रहने वाले ऋषिपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। ऋषिपाल सिंह उस गिरोह का हिस्सा है जिसने जेवर एयरपोर्ट के आसपास अवैध धंधा करने का पूरा कारोबार चला रखा है। इससे पहले नोएडा पुलिस जेवर एयरपोर्ट के आसपास की जमीन के नाम पर “खेला” करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। नोएडा के सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने ऋषिपाल से पहले आकिल, इरशाद, तारीकत और नजाकत को गिरफ्तार किया था।
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा के थाना सेक्टर-63 में सेक्टर-50 निवासी गौरव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष-2022 में उनकी मुलाकात सचिन भाटी और रविन्द्र शर्मा से हुई थी। दोनों ने खुद को जेवर क्षेत्र का बड़ा जमीदार बताया था और उन्हें बताया गया था कि इनके पास निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट के पास खेती की काफी जमीन है। जिसमें से वह 100 से 200 बीघा कृषि भूमि उन्हें दिलवा सकते हैं। जालसाजों ने दावा किया था कि उनके पास पटवारियों, वकीलों और तहसीलदारों की बड़ी टीम है जो सौदा करवा सकते हैं। पीडि़त गौरव शर्मा ने बताया कि उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने के बदले आरोपियों को करीब 24 करोड़ रूपये का भुगतान किया था। आरोपियों ने फर्जी राजस्व दस्तावेज बनाकर जेवर एयरपोर्ट के पास की जमीन अपनी बताई थी। उसी के आधार पर उन्हें जालसाजी का शिकार बनाया था। इस मामले में पुलिस आयुक्त के आदेश पर सचिन भाटी, रविन्द्र शर्मा, धीरज शर्मा, ऋषिपाल सिंह, आस मोहम्मद, साूने शर्मा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
सपा प्रत्याशी से खफा है मुस्लिम नेता, कर दी विरोध की घोषणा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।