Sunday, 22 December 2024

सिम निकालने के लिए करते है किसी भी इजेक्टर पिन का इस्तेमाल, तो हो सकता है ये नुकसान

Smartphone Tips :  आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। एक रिपोर्ट में दावा है कि साल 2022 में…

सिम निकालने के लिए करते है किसी भी इजेक्टर पिन का इस्तेमाल, तो हो सकता है ये नुकसान

Smartphone Tips :  आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। एक रिपोर्ट में दावा है कि साल 2022 में भारत में कुल 82.9 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स थे। जिनमें कुछ यूजर्स ऐसे है जो हर महीने नंबर बदल लेते है और इन्हें बार-बार फोन से सिम निकालने की जरूरत पड़ती है। लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते है कि आप बार-बार सिम निकालने के चक्कर में ऐसी गलती कर जाते हो, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी।

क्या है पूरी कहानी?

आपको बता दें अब जो स्मार्टफोन आते है उनमें ढ़कन खोलकर, बैटरी हटाकर सिम को नहीं लगाया जाता। अब स्मार्टफोन में साइड, बॉटम या टॉप साइड में सिम ट्रे होती है। जिसके पास एक छेद होता है। इस छेद में सिम इजेक्टर पिन डालने पर सिम ट्रे बाहर आ जाती है, लेकिन कई बार बहुत सारे यूजर्स एक गलती कर बैठते, जिसके कारण आपको तगड़ा नुकसान हो सकता है।

Smartphone Tips

किसी ओर की पिन से हो सकता है ये नुकसान

दरअसल इजेक्ट पिन पतले और नाजुक होते हैं। अगर आप उन्हें बहुत अधिक बल से दबाते हैं, तो वे मुड़ सकते हैं या टूट भी सकते हैं। ऐसा करने से आपकी  सिम ट्रे क्षतिग्रस्त हो सकती है। अगर आप गलत तरीके से पिन डालते हैं या अत्यधिक बल लगाते हैं, तो आप सिम ट्रे को नुकसान कर सकते है। इतना ही नहीं आपका सिम कार्ड क्षतिग्रस्त हो सकता है। यदि पिन सिम कार्ड को छूता है, तो ऐसा करने से आपका सिम खराब हो सकता है, जिससे डेटा हानि या कनेक्टिविटी समस्याएं होने का डर रहता है।

Smartphone Tips

गलत पिन से होता है ये भयंकर नुकसान

सबसे बड़ी बात अगर आप किसी ओर के स्मार्टफोन के साथ आने वाली इजेक्टर पिन को यूज करते हो तो इससे ऊपर बताए गए नुकसान के अलावा भी एक बड़ी हानी हो सकती है। बता दें गलत इजेक्टर पिन का इस्तेमाल करने से आपके फोन की बैटरी को इससे नुकसान पहुंच सकता है। पिन की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट भी हो सकता है। इससे आपके फोन का नुकसान तो होगा ही, साथ में आपके घर में आग लगने का खतरा भी है। Smartphone Tips

अंग्रेजी में तंग था हाथ, पति ने मारी लात!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post