Monday, 18 November 2024

यूपी के चुनाव में माया और मदिरा का खेल,कई करोड़ नकदी और नशे का सामान जब्त

Uttarpradesh News :  लोकसभा चुनाव 2024 के बीच यूपी में निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में हैं।…

यूपी के चुनाव में माया और मदिरा का खेल,कई करोड़ नकदी और नशे का सामान जब्त

Uttarpradesh News :  लोकसभा चुनाव 2024 के बीच यूपी में निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में हैं। वहीं उत्तरप्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों के द्वारा अवैध शराब, नकदी की जब्ती के सम्बन्ध में जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 211.86 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी जब्त की गयी है। बता दें कि 1 मार्च से 3 मई तक 33857.73 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की जा चुकी है।

3 मई को 26 लाख से अधिक कैश जब्त

उत्तरप्रदेश में आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 3 मई, 2024 को कुल 211.86 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 26.20 लाख रुपये नकद, 47.68 लाख रुपये कीमत की17961.07 लीटर शराब, 137.85 लाख रुपये कीमत की 89480.24 ग्राम ड्रग एवं 0.12 लाख रुपये कीमत की 6 अन्य सामग्री जब्त की गयी।

सोनभद्र से 76.84 लाख रुपये ड्रग बरामद

नवदीप रिणवा के मुताबिक, 3 मई, 2024 को यूपी के सोनभद्र जिले की ओबरा (अ0जा0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 76.84 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3388 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की राबर्ट्सगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 32 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 160 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी है।

Uttarpradesh News

16 मार्च को चुनाव की तारीखों का हुआ था ऐलान

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही उत्तरप्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

यूपी में अब तक 22343 लाख की ड्रग जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश में आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 1 मार्च से 3 मई, 2024 तक कुल 33857.73 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें उत्तरप्रदेश में 3338.61 लाख रुपये नकद, 4815.04 लाख रुपये कीमत की शराब, 22343.31 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1167.71 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दो टूक, गौमाता की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post