Friday, 27 December 2024

सीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्र जिन पर नोएडा शहर को है गर्व

Noida News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं और 10वीं के नतीजे पिछले वर्ष 2023 की तुलना में…

सीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्र जिन पर नोएडा शहर को है गर्व

Noida News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं और 10वीं के नतीजे पिछले वर्ष 2023 की तुलना में अच्छे आए हैं। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष (2024) में 87.98 % छात्रों ने परीक्षा पास की है जबकि पिछले वर्ष (2023) में 87.33 % छात्र पास हुए थे। इस बार 12वीं के नतीजे 0.65 % पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर आए हैं। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में नोएडा रीजन के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। नोएडा (गौतमबुधनगर) में कई छात्रों ने टॉपर्स बनाकर नोएडा का नाम रोशन किया है। इन टॉपर्स बच्चों पर नोएडा शहर के नागरिकों को नाज है।

 नोएडा में 12वीं में 80.27 % छात्र पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के12वीं के नतीजे में नोएडा (गौतमबुधनगर) के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है नोएडा रीजन में 12वीं में 80.27 % छात्र पास हुए हैं। नोएडा लिस्ट में 16वें स्थान पर है।

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की सुरभि बनी टॉपर

नोएडा के सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा सुरभि मित्तल ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉप किया है। उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप कर अपने माता-पिता के साथ गौतमबुद्ध नगर जिले का नाम रोशन किया है। वो 99.2 % अंक और 496/500 मार्क्स लाकर जिले की टॉप बनी है। खास बात यह है कि सुरभि ने ह्यूमैनिटीज में टॉप किया है।

Noida News

उन्होंने बताया कि एग्जाम की तैयारी के लिए वह पूरे साल मेहनत से दिन में रोजाना 9-10 घंटे पढ़ाई करती थीं। इसके अलावा गणित और इकोनॉमिक्स की तैयारी के लिए ट्यूशन ली थी।  सुरभि ने बताया की एमिटी इंटरनेशल स्कूल में दिसंबर से प्रैक्टिस पेपर्स शुरू हो जाते हैं। इससे मुझे ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली और सुस्त नहीं पड़ी। एमिटी की छात्रा संगीता कानोजिया 88% और दिवायंश 71.8 % सविर त्यागी 91.8 % अंको के साथ पास हुए हैं। वहीं डीपीएस की छात्र सानिया गौतम ने साइंस ट्रिप में 99.6 % अंक लाकर नोएडा व परिवार का नाम रोशन किया है

नोएडा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परिणाम में नोएडा (गौतमबुधनगर) के छात्रों ने बीते वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। नोएडा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर नोएडा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। नोएडा के सेक्टर 121 स्थित नोएडा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र नीलाद्री पलाई 93.80% आदित्य कुमार 89.40% हिमांशु तिवारी 89.20 % मुस्कान मिश्रा 88.80% तथा सत्यम कुमार झा ने 88.80 प्रतिशत अंक लाकर नोएडा का नाम रोशन किया है। Noida News

 

नोएडा के टॉपर छात्रों के रिजल्ट का अपडेट जारी है

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 2 लाख छात्रों की कंपार्टमेंट, परीक्षा की तिथि का जल्द होगा ऐलान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post