Saturday, 23 November 2024

चैटजीपीटी में लॉन्च हुआ डबल स्पीड वाला वर्जन, करेगा इमोशन के साथ बात

ChatGPT-4o OpenAI:  OpenAI का चैटजीपीटी जबसे आया है रोज कुछ न कुछ नए वर्जन पर काम कर रहा है। अगर…

चैटजीपीटी में लॉन्च हुआ डबल स्पीड वाला वर्जन, करेगा इमोशन के साथ बात

ChatGPT-4o OpenAI:  OpenAI का चैटजीपीटी जबसे आया है रोज कुछ न कुछ नए वर्जन पर काम कर रहा है। अगर आप भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल चैटजीपीटी सबसे लोकप्रिय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल माना जाता है। अभी तक कंपनी इसे GPT-4 वर्जन पर चला रही थी।

ChatGPT-4o OpenAI

लेकिन अपने यूजर्स के लिए चैटजीपीटी  ने एक नया वर्जन पेश किया है। आपको बता दें कि चैटजीपीटी  का यह नया वर्जन उसे और मजबूत और एंडवास बनएगा। चैटजीपीटी  ने GPT-4o को लॉन्च किया है। जो लोगों की क्वेरी का जवाब जल्दी और बेहतर तरीके से दे सकता है।

GPT-4o में क्या है नया?

आपको बता दें कि चैटजीपीटी के नए डेस्कटॉप ऐप के बारे में कई ऐलान किए गए है। इस दौरान उन्होंने कई शानदार AI फीचर्स से रूबरू कराया है। अगर आपके भील दिमाग में ये आया है कि ओपनएआई ने GPT-4o के नाम में o क्यों जोड़ा है, तो इसका मतलब ओमनी मॉडल है। इसमें GPT-4 जितनी इंटेलिजेंस है, लेकिन ये GPT-4 के मुकाबले ज्यादा तेज काम करेगा। चैटजीपीटी का ये नया वर्जन टेक्स्ट, इमेज, वॉइस को भी पहचान लेता है। साथ ही चैटजीपीटी का GPT-4o दोगुनी स्पीड से काम करता है। GPT-4 की तुलना में यह 50 फीसदी सस्ता है और 5 गुना हाई रेट लिमिट के साथ मिलेगा।

OpenAI debuts GPT-4o 'omni' model now powering ChatGPT | TechCrunch

आपके इमोशन समझेगा GPT-4o

आपको बता दें कि चैटजीपीटी का नया वर्जन GPT-4o वॉइस मोड में पहले से ज्यादा बेहतर काम करने वाला है।  खास बात है कि अगर चैटजीपीटी के बोलते समय भी आपको कुछ पूछना है तो आप ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको चैटजीपीटी के चुप होने का इंतजार करना नहीं पड़ेगा। चैटजीपीटी के इस नए वर्जन में आप वॉइस मोड को बिगड़ने पर बीच में टोककर दोबरा शुरू कर सकते है। इसके अलावा चैटजीपीटी के नए वर्जन में इमोशन सपोर्ट भी दिया गया है। ये इमोटिव वॉइस मॉड्यूलेशन के साथ यह मॉडल इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है। ChatGPT-4o का नया वर्जन कई तरह के इमोशन में बात करने की काबिलियत रखता है। ChatGPT-4o  में आपको बात करते हुए ऐसा लगेगा कि आप किसी इंसान से बात कर रहे हैं।

ऐसे करें ChatGPT-4o का इस्तेमाल

चैटजीपीटी का GPT-4o जल्द ही चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। ओपनएआई का कहना है कि वो जल्द ही इस मॉडल को एंटरप्राइज यूजर्स के लिए पेश करने वाली है। मुफ्त में चैटजीपीटी चलाने वाले यूजर्स इसका पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। GPT-4o दुनिया भर की 50 भाषाओं में काम करेगा।

रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम हुई बरामद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post