Haryana News : लोकसभा चुनाव का छठा चरण भी पूरा हो चुका है। इस बीच हरियाणा से एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल शनिवार यानी 25 को हुई वोटिंग में हरियाणा के 550 मतदाता वाले गांव में सिर्फ दो लोगों ने ही अपना वोट डाला। उन्होंने एक मुद्दा को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया।
Haryana News
आपको बता दें हरियाणा के यमुनानगर लंबे समय से पुल को लेकर मांग उठ रही है। हरियाणा के टापू माजरी गांव पुल की मांग पूरी नही हुई, तो लोगों ने वोट का ही बहिष्कार कर दिया। इस बारें में गांव वालों ने कहा कि यमुना नदी पर पुल के निर्माण की उनकी मांग लंबे समय से लंबित है और इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने हाल ही में एक पंचायत आयोजित की और चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार उनकी मांग को पूरी नहीं करेगी, तो गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसलिए एक रिपोरर्ट के मुताबिक 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 2 लोग वो डालने गए। इस बात की जानकारी खुद अधिकारियों ने दी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनके गांव को जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए यमुना पर पुल नहीं बन जाता, वे भविष्य के सभी चुनावों में वोड नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नहीं देते।
Haryana News
ग्रामीणों का क्या कहना है?
बता दें कि ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता है। साथ ही बरसात के मौसम में उनकी समस्या और बढ़ जाती है। खबरों के मुताबिक जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को अपना लोकतांत्रिक अधिकार नहीं छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।
कहा पड़ता है गांव
आपको बता दें हरियाणा यह गांव अंबाला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत यमुनानगर में पड़ता है। बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग द्वारा मतदान ऐप पर रात 11:45 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। Haryana News
फिर आग की घटना से दहली दिल्ली, कृष्णा नगर की बिल्डिंग में लगी आग, 3 की मौत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।