Monday, 7 October 2024

यूपी बोर्ड साबित हुआ फिसड्डी, 30 हजार छात्रों ने कर दी शिकायत

UP News : उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा परिषद कराता है। उत्तर प्रदेश…

यूपी बोर्ड साबित हुआ फिसड्डी, 30 हजार छात्रों ने कर दी शिकायत

UP News : उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा परिषद कराता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को आम बोलचाल की भाषा में यूपी बोर्ड भी कहा जाता है। वर्ष-2024 की 10वीं व 12वीं की परीक्षा कराने के मामले में यूपी बोर्ड फिसड्डी साबित हुआ है। उत्तर प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं के 29 हजार 555 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड के नतीजों पर सवाल उठाए हैं।

छात्रों ने बड़ी संख्या में मांगी स्क्रूटनी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग यानि कि यूपी बोर्ड ने वर्ष-2024 में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक कराई थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल 55,25308 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 20 अप्रैल 2024 को यूपी बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा काा रिजल्ट आने के बाद से उत्तर प्रदेश के 29 हजार 555 छात्रों ने रिजल्ट पर आपत्ति करते हुए अपने-अपने परीक्षा परिणाम की स्कू्रटनी कराने की मांग की है।

UP News

यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में स्कू्रटनी के लिए 29555 आवेदन आए हैं। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में स्कू्रटनी की प्रक्रिया चल रही है। जून में इसे पूरी करने की तैयारी है। उसके बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा और फिर संशोधित अंक-पत्र वितरित किया जाएगा। UP News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM मोदी पर जड़ा बड़ा आरोप, मुददा हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1