Sunday, 5 January 2025

‘PM मोदी की साधना से शांत हुए सूर्य देव’, बयान के बाद जमकर ट्रोल हुए रवि किशन

Ravi Kishan : देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल ठंडा हो चुका है। कल यानी 1 जून को लोकसभा…

‘PM मोदी की साधना से शांत हुए सूर्य देव’, बयान के बाद जमकर ट्रोल हुए रवि किशन

Ravi Kishan : देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल ठंडा हो चुका है। कल यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में 7 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हुई। गोरखपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार मैदान में उतरे भाजपा सांसद व प्रत्‍याशी रवि किशन (Ravi Kishan) ने शनिवार सुबह वोट डाला और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया जिसके बाद जनता ने भाजपा प्रत्याक्षी को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

PM Modi ने मौसम को बनाया खुशनुमा

रवि किशन ने कहा, ‘मौसम खुशनुमा है, वहां (कन्याकुमारी) में प्रधानमंत्री जी बस साधाना में बैठे और सूर्य देवता को शांत कर दिया। ये ऐतिहासिक रहा, भीषण गर्मी में आज हवा चलने लगी। ये बहुत बड़ा संकेत है रामराज्य का, तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विराट रूप में आने का और मेरा भारत बहुत विराट, विकसित होगा और सोने की चिड़िया बनेगा, कभी झुकेगा नहीं, सब लोग उसके सामने झुकेंगे, ऐसा भारत बनने जा रहा है।

मोदी जी ने सूरज देवता को किया शांत

भाजपा सांसद व प्रत्याक्षी और जाने-माने अभिनेता रवि किशन अपने हालिया बयान (Ravi Kishan Latest Statement About PM Modi) के चलते सोशल मीडिया पर कुछ इस कदर ट्रोल हो रहे हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दरअसल रवि किशन ने शनिवार को मतदान कर अपना कर्तव्य पूरा किया और वोट डालने के बाद मीडिया के बातचीत के दौरान पीएम मोदी को लेकर मीडिया से कहते दिखें कि, आज ऐतिहासिक दिन है। मौसम खुशनुमा बना हुआ है, प्रधानमंत्री जी साधना में बैठे हैं और सूर्य देवता को शांत कर दिया। भीषण गर्मी में आज हवा चलने लगी। इस बयान के बाद हुआ कुछ यूं कि रवि किशन का ये बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

‘सूर्यदेव को पहले रुकवा देते, AC का बिल बच जाता’

Ravi Kishan के इस बयान के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर लिखते हैं, ‘सूर्य को बस निगलने वाले ही थे मोदी जी।’ दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘मोदी जी आप वहीं रहें ताकि हमारे देश में ठंडक बनी रहे।’ तीसरे यूजर लिखते हैं, ‘ये व्यक्ति ध्यान लगाने गए हैं या फिर लोगों का ध्यान आकर्षित  करने गए हैं।’ चौथे यूजर लिखते हैं,  ‘वाह अंधभक्तों के ब्रांड एंबेसडर।’ वहीं चौथे यूजर लिखते हैं, ‘मोदी जी ने सूर्यदेव को तो शांत कर दिया लेकिन राहुल नाम की आंधी को कौन रोकेगा।’ जबकि एक अन्य यूजर का कहना है कि, ‘सूर्यदेव को पहले ही रुकवा देते तो AC का बिल बच जाता।’

जून की शुरुआत में मिली बड़ी खुशखबरी, इन सामानों के दाम में आई गिरावट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post