NOTA : लोकसभा चुनाव-2024 में नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में मतदाताओं ने खूब नोटा का प्रयोग किया। नोएडा के मतदाताओं ने 26 अप्रैल 2024 को दूसरे चरण में हुई वोटिंग के दौरान खूब नोटा का बटन दबाया।
नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा सीट पर आज फूलमंडी स्थित मतगणना स्थल पर मतों की गणना शुरू हुई। 6 राउंड तक गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट की नोएडा विधानसभा सीट पर 216, दादरी विधानसभा सीट पर 65, जेवर विधानसभा सीट पर 30, सिकन्द्राबाद विधानसभा सीट पर 23, खुर्जा विधानसभा सीट पर 18 वोट नोटा के पड़ चुके थे।
NOTA
दोपहर 12:24 तक मिले परिणामों में कुल 4560 वोट नोटा के पड़ चुके थे। माना जा रहा था कि नोएडा के मतदाताओं ने नोटा के बटन को खूब दबाया है। इसका मतलब है कि नोएडा के मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में खड़ा हुआ कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया है।
क्या होता है नोटा?
Nota का मतलब होता है “None Of The Above”, यानी “ऊपर के विकल्पों में से कोई नहीं।” यह आपको वोटिंग के दौरान एक विकल्प देता है जब आपको लगता है कि कोई भी उम्मीदवार या विकल्प सही नहीं है। चुनाव के दौरान मतदान करते वक्त अगर आपको लगता है कि कोई भी उम्मीदवार योग्य नहीं है, तो आप Nota बटन दबा सकते हैं। नोटा डेमोक्रेसी में एक आम नागरिक की असहमति दिखाता है, यह बताता है कि मतदाता मौजूदा विकल्पों से खुश नहीं है। यह किसी भी देश के पॉलिटिकल सिस्टम में जागरूकता बढ़ाता है। लोगों को सोचने पर मजबूर करता है कि शायद बेहतर विकल्पों की जरूरत है। यह माना जाता है कि नोटा विकल्प से लोकतंत्र मजबूत होता है, यह लोगों को अपनी राय रखने का एक और तरीका देता है। इस सबके बावजूद भले ही Nota को सबसे ज्यादा वोट मिले, फिर भी जो उम्मीदवार या विकल्प दूसरा सबसे ज्यादा वोट पाएगा, वह जीतेगा। यह बदलाव लाने की गारंटी नहीं है नोटा का इस्तेमाल करने से यह तय नहीं होता कि चीजें बदलेंगी।
Election Result 2024: नोएडा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा की बड़ी बढ़त, 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें