Monday, 18 November 2024

युवक को वीडियो बनाते देख पगलाया हाथी, किया ये हाल

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसे सुनने के बाद लोगों…

युवक को वीडियो बनाते देख पगलाया हाथी, किया ये हाल

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसे सुनने के बाद लोगों की रुह कांप गई है। बता दें बिजनौर जिले के एक युवक को हाथी का वीडियो बनाना भारी पड़ गया है। दरअसल युवक खेतों के बीच हाथी की नजरों से बच-बचाकर वीडियो बना रहा था जिस पर हाथी की नजर पड़ गई। जिसके बाद हाथी ने युवक के साथ कुछ ऐसा किया जिससे युवक की हालत गम्भीर हो गई और उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।

UP News

मामला बिजनौर के हबीब वाला गांव का बताया जा रहा है जहां बुधवार को एक युवक हाथी का वीडियो बनाना चाहता था। इस दौरान हाथी ने युवक को अपनी सूंड से पकड़कर जमीन पर कई बार पटका और उसके सीने पर भारी-भरकम पैर रख दिया, जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जब हाथी चला गया तो आसपास के लोग युवक को आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।

खेतों में घुस आया था जंगली हाथी

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मुर्सलीन के नाम से की गई है जो एक किसान था। मृतक रोजाना अपने खेतों में जाकर खेती का काम किया करता था। मुर्सलीन बुधवार को जब खेत पर काम करने पहुंचा तो उस दौरान जंगली हाथी साहू वाला वन रेंज से निकलकर हबीब वाला गांव के जंगलों में घुस आया था। मुर्सलीन ने जब हाथी को देखा तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगा। जिस दौरान हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया। युवक अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सका। हाथी ने अपनी सूंड से युवक को पकड़कर कई बार पटका और आखिर में युवक के सीने पर पैर रख दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर वहां पहुंचे और हाथी के हमले को देखकर शोर-शराबा करने लगे ताकि हाथी वहां से भाग जाए।

मामले को लेकर DFO ने क्या कहा? UP News

बताया जा रहा है कि लोगों की आवाज सुनकर हाथी वहां से भाग निकला जिसके बाद गांव वाले, युवक को लेकर मुरादाबाद पहुंचे जहां अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले को लेकर डीएफओ का कहना है कि, हमारी टीम कल सुबह से जुटी हुई है। रातभर मशाल जलाकर, ढोल बजाकर और पटाखा जलाकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया गया। 10-10 कर्मचारियों की टीम 12-12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात कर दी गई है। मथुरा से टीम भी बुलाई गई है।

इन्द्र देव को खुश करने का अनोखा तरीका, बनारसियों ने करा डाला मेंढ़क-मेंढ़की का ब्याह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post