Saturday, 16 November 2024

पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव पर आरोप का जवाब ,किंग पिन को बचाने के लिए रची गई गेस्ट हाउस की कहानी

NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले की आंच अब बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव पर पड़ती नजर…

पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव पर आरोप का जवाब ,किंग पिन को बचाने के लिए रची गई गेस्ट हाउस की कहानी

NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले की आंच अब बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव पर पड़ती नजर आ रही है। दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पेपर लीक मामले में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। विजय सिंन्हा ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव के पी ए ने मास्टरमाइंड के लिए गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया था।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लगाया तेजस्वी यादव पर पेपर लीक मामले में शामिल होने के आरोप 

एक तरफ NEET Paper Leak  मामले को लेकर पूरे देश में छात्रों के बीच निराशा का माहौल है। मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। परीक्षार्थी नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब बिहार में तेजस्वी यादव पर इस बड़े आरोप से मामला और भी गर्मा गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि नीट यूजी का पेपर लीक करने वाले गैंग के सदस्य पटना के गेस्ट हाउस में रुके थे और इस गेस्ट हाउस की बुकिंग तेजस्वी यादव के निजी सचिव ने कराई थी और बुकिंग करने के दौरान तेजस्वी यादव के लिए मंत्री शब्द का इस्तेमाल किया गया था। विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह तमाम आरोप लगाए हैं । और कॉल डिटेल दिखाते हुए कहा एक मई को तेजस्वी यादव के नीजि सचिव प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर से रात को 9:00 बज कर 7 मिनट पर पथ निर्माण विभाग में कार्यऱत प्रदीप कुमार को फोन किया गया और यह फोन सिकंदर कुमार यादवेँदु के लिए कमरे की बुकिंग के मकसद से किया गया था। इस पर प्रदीप कुमार ने कोई संज्ञान नहीं लिया फिर 4 मई को सुबह 8:00 बजे फिर से प्रीतम कुमारने फोन किया इस बार प्रदीप कुमार ने पत्र निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा था। सिकंदर ही इस नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

तेजस्वी यादव के पी ए ने मास्टरमाइंड के लिए गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया: विजय कुमार सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंन्हा ने कहा है कि बिहार की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से पेपर लीक की जांच की जा रही है। इस जांच में अब तक पेपर लीक का दायरा काफी बढ़ गया है। गेस्ट हाउस से जिन लोगों को पकड़ा गया है और जिन लोगों से संबंध है उनमें से एक प्रीतम है और ऐसी बात सामने आ रही है कि प्रीतम का संबंध तेजस्वी यादव से है। हालांकि विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि हम इस मामले में और जानकारी जुटा रहे हैं । विजय सिंन्हा ने कहा कि मैंने अपने विभाग में चेतावनी जारी कर दी है जिन लोगों के भी कहने पर कमरे की बुकिंग हुई होगी उनके खिलाफ एक्शन होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी वालों की सोच ऐसी ही है। वह अपराध को पालते हैं, ट्रेनिंग देते हैं और को अपराधियों को बढ़ावा देते हैं । उच्च स्तरीय जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

किंग पिन को बचाने के लिए गेस्ट हाउस की मनगढ़ंत कहानी: मनोज झा

 

दूसरी तरफ आरजेडी ने इस आरोप को बेबुुुुुुनियाद बताया है । राजद के सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि यह गैरजिम्मेदाराना बयान है और 25 लाख छात्रों के साथ हुए खिलवाड़ से ध्यान भटकाने के लिए गेस्ट हाउस की मनगढ़ंत कहानी रची गई है ताकि लोगों का पेपर लीक से ध्यान हट जाए। मनोज झा ने कहा कि इस पेपर लीक मामले में एक ही जिले के कुछ लोग जुड़े हुए हैं और दरअसल मामले में किंग पिन को बचाने के लिए इस तरह की मनगढ़ंत कहानी फैलाई जा रही हैं।

NEET Paper Leak : परीक्षा पर माफिया का ग्रहण, अधर में फंसा भविष्य

Related Post