Tuesday, 24 December 2024

नाबालिग ने मामा-मामी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से डबल मर्डर का सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां एक भांजे…

नाबालिग ने मामा-मामी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से डबल मर्डर का सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां एक भांजे ने अपने मामा-मामी और ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ये पूरा मामला लखनऊ के इंदिरापुरम का बताया जा रहा है। जहां एक 17 वर्षीय भांजे ने अपने माममा-मामी और ममेरे भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डबल मर्डर होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की छानबीन करनी शुरू कर दी है।

आपसी झगड़ा बना मौत का कारण

जानकारी के मुताबिक मौत का कारण आपसी कलह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि तक मृतक अपने भांजे से आए दिन गाली-गलौज करते थे। घटना से पहले उन्होंने ड्रिंक कर रखी थी और भांजे को गालियां दे रहे थे। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि उनके बीच एक हफ्ते पहले भी लड़ाई हुई थी, जिसका निपटारा पुलिस चौकी पर किया गया था और मंगलवार को भी आपसी विवाद और गाली गलौज हुई जिसके कारण भांजे ने अपने मामा-मामी और ममेरे भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें मामा और मामी की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि ममेरे भाई को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

आरोपी हुआ मौके से फरार

खबरों की मानें तो 65 वर्षीय राजेंद्र सिंह बाराबंकी के गन्ना भवन से रिटायर्ड थे। वहीं उनकी 60 वर्षीय पत्नी गृहणी थी और बेटा सरवन 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। घटना के समय ये सभी एक ही कमरे में मौजूद थे। इतने में 17 वर्षीय युवक अभिषेक आया और फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति को मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है।

पुलिस ने क्या कहा?

इसा मामले में डीसीपी नॉर्थ का कहना है कि,  इंदिरा नगर के तकरोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत जया नगर स्थित सेक्टर बी में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सरोज सिंह के साथ उनके बेटे श्रवण सिंह को गोली लगी है। तत्काल तीनों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जहां राजेंद्र सिंह और सरोज सिंह को डॉक्टरों ने ब्राउट डेथ बताया। वहीं श्रवण सिंह की स्थिति सामान्य है उनका इलाज चल रहा है। आगे डीसीपी ने बताया कि घटना को अंजाम मृतक के भांजे ने दिया है। जिसकी 17 साल उम्र है. उनके द्वारा यह घटना की की गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। साथ ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।

पेड़ से लटका मिला शादीशुदा प्रेमी जोड़ा, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच-पड़ताल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post