Saturday, 5 October 2024

बरौला में प्राधिकरण ने लाल रंग से लिखा, ‘यह बिल्डिंग अवैध है’

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉक्टर लोकेश एम के निर्देश पर नोएडा शहर में अवैध…

बरौला में प्राधिकरण ने लाल रंग से लिखा, ‘यह बिल्डिंग अवैध है’

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉक्टर लोकेश एम के निर्देश पर नोएडा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंगों को अवैध बताकर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इन अवैध बिल्डिंग को जल्द से जल्द प्राधिकरण तोड़ देगा।

Noida News

बरोला में चिह्नित किए गए भवन

नोएडा प्राधिकरण के दस्ते ने सेक्टर 101 स्थित हनुमान मंदिर बरोला की तरफ बनाई गई। अवैध इमारत को चिन्हित किया है।प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यहां दो भवनों को चिन्हित किया गया है। इन भवनों पर लाल रंग से लिखा गया है कि यह बिल्डिंग अवैध है। अधिकारी ने बताया कि जिन इमारत को चिन्हित किया गया है। उनका निर्माण अवैध रूप से किया गया है। प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बनाई गई इस बिल्डिंग को चिन्हित किया इस बिल्डिंग के पास बियर की दुकान भी है। वहीं बरौला में प्राधिकरण द्वारा पूर्व में एक अवैध बिल्डिंग को तोड़ने के बाद कब्जा धारी ने वहां पर तीन लगा दिया था। इस पर भी प्राधिकरण ने कार्रवाई की है और इसको भी अवैध बताते हुए चिन्हित किया गया है।  Noida News

लाखों की धोखाधड़ी कर भागने की फिराक में था जालसाज, पुलिस ने धर दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post1