Wednesday, 27 November 2024

उद्यमियों को रास आया बजट, राजकोषीय घाटे पर जताई चिंता

Noida News : नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन में उद्यमियों ने सरकार द्वारा प्रस्तुत 3.0 का पहला बजट को देखा एंव उस…

उद्यमियों को रास आया बजट, राजकोषीय घाटे पर जताई चिंता

Noida News : नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन में उद्यमियों ने सरकार द्वारा प्रस्तुत 3.0 का पहला बजट को देखा एंव उस पर चर्चा की। एन0ई0ए0 अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि दुनिया में मंदी आने के बावजूद हमारी इकॉनामी मजबूत है, इसके लिए वित्त मंत्री बधाई की पात्र हैं।

एमएसएमई सेक्टर के लिए खास है ये बजट

बजट में एमएसएमई सेक्टर के लिए गारंटीज तकनीकी सहायता प्रदान किए जाने पर जोर दिया गया है जिसे से अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली एमएसएमई सैक्टर को गति मिलेगी। शहरी इलाकों में प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्र्तगत 1 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है इससे शहरी क्षेत्रों के औद्यौगिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों का अपना घर होने का सपना साकार होगा। युवाओं को स्र्टाट अप योजनाओं के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी को बढावा देना एक अच्छा संकेत है इससे रोजगार के अवसर बढेगें। कौशल विकास पर भी सरकार ने एक बार पुन: जोर दिया है इससे लोगों के कार्य करने की गुणवत्ता एंव क्षमता में विकास होगा । इन्फ्रास्ट्रचर के लिए 11.11 लाख करोड़ का बजट एक अच्छा कदम है। कृर्षि क्षेत्र में भी प्राकृतिक खेती को बढावा दिया गया है इससे कृर्षि में नई तकनीकी का प्रयोग होगा ।

Noida News

युवाओं को 500 बडी कम्पनियों में इन्टर्नशिप सुविधा

एमएसएमई सेक्टर को लोन देने की प्रक्रिया को सरल किया है उससे ऋण मिलने में सहायता होगी। युवाओं को 500 बडी कम्पनियों में इन्टर्नशिप सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इससे युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होगें। टी.डी.एस. देरी से जमा होने को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया गया है साथ ही कैपिटल गेन टैक्स को 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत किया गया है जो कि अच्छा कदम है। विपिन मल्हन ने चिंता जताई कि राजकोषीय घाटा 4.9 प्रतिशत है जो कि चिंता का विषय है। आयकर में ज्यादा छूट एंव लाभ देने की गुजाईश थी जो कि सरकार ने नजर अंदाज किया है। चर्चा के दौरान एन0ई0ए0 अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वी0के0सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष आर0एम0 जिंदल, मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सचिव विरेन्द्र नरूला, कमल कुमार, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, प्रेम नारायण अरोड़ा, सुश्री नीरू शर्मा, अजय अग्रवाल, रजत अजमानी, इन्दरपाल खांडपुर,ओम प्रकाश सहित कई उद्यमी मौजूद थे। Noida News

प्राधिकरण की वेंडिंग जोन पॉलिसी के खिलाफ फोनरवा, सीईओ बोले विचार करेंगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post