Monday, 25 November 2024

पुलिस से बचने के लिए Google Map की अनोखी पहल, यूजर्स का दिल हुआ गार्डन गार्डन

Viral News : ये बात हम सभी जानते हैं कि अगर बाइक चालक हेलमेट न पहनकर निकलें तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा…

पुलिस से बचने के लिए Google Map की अनोखी पहल, यूजर्स का दिल हुआ गार्डन गार्डन

Viral News : ये बात हम सभी जानते हैं कि अगर बाइक चालक हेलमेट न पहनकर निकलें तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटना तय है। यूं तो कई लोग हैं जो सड़कों पर बाइक दौड़ाने से पहले हेलमेट पहनकर निकलते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हेलमेट पहनना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। और अपनी जान की परवाह किए बगैर सड़कों पर तेजी से बाइक दौड़ाते हुए निकल जाते हैं। हालांकि ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर रहती है जिसके कारण उन्हें भारी-भरकम चालान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुआ है जिसपर यूजर्स ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है।

आगे पुलिस है हेलमेट पहनें

ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात नियम को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती है। पुलिस और घरवालों के सख्ती बरतने के बावजूद कुछ लोग इसका ख्याल नहीं रखते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का एक नया तरीका Google Map ने ढूंढ़ निकाला है। गूगल के इस जबरदस्त ट्रिक से आप भारी-भरकम चालान से बच सकते हैं। दरअसल गूगल मैप ने चेन्नई के कुछ रीजन में पुलिस चौकी को मार्क कर दिया है। चेन्नई ई में फीनिक्स मॉल के पास एक जगह को ‘पुलिस इरुपंगा हेलमेट पोधुंगो (आगे पुलिस है, हेलमेट पहनें)’ नाम दिया गया है।


पोस्ट हो रहा जमकर वायरल

बता दें गूगल मैप का ये पोस्ट पूरे इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। गूगल मैप (Google Map) के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “गूगल मैप की ये अच्छी पहल है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “इससे हादसों में कमी आएगी और लोग पहले से अलर्ट हो जाएंगे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल हो रहा है।”

यूनिवर्सिटी की कैंटीन बना WWE का अखाड़ा , देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post