Noida News : नोएडा में एटीएम बूथ से पैसा निकालने गए एक व्यक्ति का जालसाज ने धोखाधड़ी से एटीएम बदल दिया। एटीएम बदलने के कुछ देर बाद में पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लिए। पीड़ित ने थाना सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से जनपद औरैया निवासी सुरेश चंद्र ने गाजीपुर ने बताया कि वह हाल में सेक्टर-10 में रह रहा है। 30 जून को वह सेक्टर-34 के एटीएम बूथ से पैसे निकालने गया था। इस दौरान उसके पीछे खड़े एक युवक ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसा लिया और धोखाधड़ी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। एटीएम से पैसे ना निकलने पर वह वापस लौट आया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल फोन पर खाते से पैसे निकालने का मैसेज आया। इस पर उसने अपने एटीएम कार्ड की पड़ताल की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति ने धोखाधड़ी से उसका कार्ड बदल दिया है। Noida News
ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।