Saturday, 19 October 2024

यूपी में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने 2 चरवाहों की मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जालौन में आकाशीय…

यूपी में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने 2 चरवाहों की मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जालौन में आकाशीय बिजली से दो चरवाहों की मौत हो गई है, वहीं दो गंभीर रूप से झूलस गए। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के घर मातम का माहौल है। वहीं हादसे के खबर मिलते ही सडीएम समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इन लोगों की हुई मौत UP News

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के तहसील क्षेत्र के ऊसर गांव निवासी बलराम सविता, लाला सविता, राजेंद्र दुबे और सुरेंद्र उर्फ ​​बड़े लाला अपने मवेशियों को खेत में चराने गए थे। करीब तीन बजे वे अपने मवेशियों को गांव के पास स्थित खेत में लेकर आए और उन्हें चराने लगे। इसी दौरान बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए सभी पास में ही एक नीम के पेड़ के नीचे शरण लेने चले गए।

आकाशीय बिजली की चपेट में 4 लोग आए

बता दें कि आसमान से पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चारों आ गए। इसमें बलराम और लाला सविता ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, सुरेंद्र और राजेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर दूर खड़े ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायल राजेंद्र दुबे ने बताया कि हम लोग खेत में जानवर चरा रहे थे। तभी बारिश होने लगी। हम लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे। UP News

दिल्ली के नामी कोचिंग में बड़ा हादसा, पानी भरने से 3 की मौत, मालिक पर एक्शन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post