Saturday, 23 November 2024

ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह चोरी, बाइक लेकर फरार हुआ चोर

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटनाएं आना आम बात हो गई है। ताजा…

ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह चोरी, बाइक लेकर फरार हुआ चोर

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटनाएं आना आम बात हो गई है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी का है, जहां चोर सोसायटी की पार्किंग से बाइक लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है ग्रेटर नोएडा से चोरी करने के बाद चोर ने बाइक को हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र में जाकर छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले केस दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के 7th एवेन्यू गौर सिटी में रहने वाले अनुज कुमार पाठक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। शनिवार की रात्रि को आकर वह रविवार की सुबह चला जाता है। उसने 23 जून को सोसायटी की पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की थी। 9 जुलाई को हरियाणा की बहादुरगढ़ पुलिस ने सूचना दी कि उनकी बाइक क्षेत्र में मिली है। भारी बारिश के कारण बाइक पर सवार तीन युवक फिसल कर गिर गए इसके बाद वह पुलिस को देखकर फरार हो गए।

जानकारी मिलने पर उसने अपनी पत्नी व सोसायटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर को फोन पर इसकी जानकारी दी और ऑनलाइन शिकायत की। 14 जुलाई को उसने व्यक्तिगत रूप से थाने पहुंचकर पुलिस को चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी। अनुज कुमार पाठक के मुताबिक सोसायटी के मेंटेनेंस सुपरवाइजर सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा उसे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने का आश्वासन दिया गया लेकिन उसे फुटेज उपलब्ध नहीं कराई गई है।

 ग्रेटर नोएडा में आई फोन लूटा

दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र का है, यहां चेरी मार्केट के बाहर से बदमाशों ने एक व्यक्ति का आई फोन लूट लिया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चेरी काउंटी सोसायटी निवासी आशु सैनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह चेरी मार्केट के पास से पैदल जा रहा था। इस दौरान बाइक पर आए बदमाशो ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। उसने शोर मचाकर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गए। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में विवाहिता को दहेज के लिए किया प्रताड़ित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post