Tuesday, 28 January 2025

सुंदरता तथा बहादुरी का गजब मिश्रण है इस महिला IPS अधिकारी में, 15 महीने में 16 एनकाउंटर

IPS Sanjukta Parashar : सुंदरता हो अथवा बहादुरी दोनों ही स्वरूप की खूब सराहना होती है। जब किसी महिला के…

सुंदरता तथा बहादुरी का गजब मिश्रण है इस महिला IPS अधिकारी में, 15 महीने में 16 एनकाउंटर

IPS Sanjukta Parashar : सुंदरता हो अथवा बहादुरी दोनों ही स्वरूप की खूब सराहना होती है। जब किसी महिला के पास सुंदरता तथा बहादुरी का पूरा खजाना हो तो वह महिला खास हो जाती है। ऐसी ही खास महिला हैं चर्चित IPS महिला अधिकारी संजुक्ता पराशर। प्रसिद्ध IPS महिला अधिकारी संजुक्ता पराशर सुंदरता के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मी हिरोइनों को पीछे छोड़ती हैं। संजुक्ता पराशर की बहादुरी ऐसी है कि उनको देखते ही बड़े से बड़े अपराधी भी कांपने लगते हैं।

लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध है महिला IPS

महिला IPS अधिकारी संजुक्ता पराशर को लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है। यहां हम सुंदरता व बहादुरी के मिश्रण से भरपूर IPS अधिकारी संजुक्ता पराशर का पूरा परिचय आपके साथ करा रहे हैं। आपको बता दें कि प्रसिद्ध महिला IPS अधिकारी संजुक्ता पराशर वर्ष-2006 बैच की असम कैडर की IPS अधिकारी हैं। अपनी IPS की ट्रेनिंग के दौरान संजुक्ता पराशर को उत्कृष्ठता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने संजुक्ता पराशर को भेंट किया था।

सबसे सुंदर तथा बहादुर महिला IPS का पूरा परिचय

आपको बता दें कि संजुक्ता पराशर का जन्म 3 अक्टूबर 1979 को असम में हुआ था । उनकी स्कूलिंग भी असम में ही हुई है । संजुक्ता पराशर ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है । इसके बाद जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स किया । इसके बाद यूएस फॉरेन पॉलिसी में एमफिल और पीएचडी की डिग्रियां भी ली हैं । संजुक्ता पराशर ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में ऑल इंडिया 85वीं रैंक हासिल की थी। IPS संजुक्ता पराशर एक निडर आईपीएस ऑफिसर हैं, जो बदमाशों से सीधे भिड़ने का दम रखती हैं । साल 2015 में जब वह असम के जोरहाट जिले में एसपी पद पर तैनात थीं, तब लेडी सिंघम एके 47 लेकर उग्रवादियों से लोहा ले चुकी हैं।

उनकी पर्सनालिटी ऐसी है कि अच्छी-अच्छी बॉलीवुड हसीनाएं भी उनके आगे फीकीं नजर आती हैं. उनके साहसिक कामों के चलते ही असम के लोग उन्हें आयरन लेडी ऑफ असम कहते हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी हैं कि आईपीएस ने असम की उन जगहों पर एनकाउंटर किया, जहां नॉर्मल ऑपरेशन चलाना भी मुश्किल था। बदमाशों को सफाया करने वालीं आईपीएस संजुक्ता पराशर का नाम ही काफी है । एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस संजुक्ता के नाम से ही उग्रवादी खौफ खाते है । आईपीएस संजुक्ता ने सिर्फ 15 महीने में 16 एनकाउंटर करने का रिकॉर्ड कायम किया है ।

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, दूसरे प्रदेशों में नहीं जाएंगे बिहार के युवा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post