Friday, 20 September 2024

CAG की आपत्तियों पर जवाब तैयार करने में जुटा प्राधिकरण, 29 को बैठक

Noida News : सीएजी की आपत्तियों पर लोक लेखा समिति इस महीने 29 अगस्त को सुनवाई करेगी। नोएडा प्राधिकरण के…

CAG की आपत्तियों पर जवाब तैयार करने में जुटा प्राधिकरण, 29 को बैठक

Noida News : सीएजी की आपत्तियों पर लोक लेखा समिति इस महीने 29 अगस्त को सुनवाई करेगी। नोएडा प्राधिकरण के संबंधित विभागों ने आपत्तियों का जवाब  तैयार करना शुरू कर दिया है। सीएजी ने वर्ष 2005 से लेकर 2017 तक प्राधिकरण के कामकाज की जांच की थी। इसमें करीब 30 हजार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था।

Noida News

इसको लेकर सीएजी ने करीब 200 आपत्तियां लगाई थीं। घोटाले से संबंधित पूरी रिपोर्ट दिसंबर 2021 में विधानसभा में रख दी गई थी। इसके बाद इस मामले में आपत्तियों को लेकर लोक लेखा समिति सुनवाई कर रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस बार लोक लेखा समिति व्यावासायिक, ग्रुप हाउसिंग, नियोजन और स्पोर्ट्स सिटी से संबंधित आपत्तियों को लेकर सुनवाई करेगी। पिछले डेढ़ साल में समिति ने पूरी स्पोर्ट्स सिटी को न लेकर सिर्फ एससी-2, सेक्टर-150 भूखंड पर लगी आपत्तियों को लेकर सुनवाई शुरू की थी। इस मामले में करीब सात बार समिति ने लखनऊ में प्राधिकरण अधिकारियों को बुलाकर बैठक की। इस मामले में पिछले साल समिति ने भूखंड पर नक्शे पास करने समेत अन्य रोक हटाने के निर्देश दिए थे। Noida News

नोएडा-गाजियाबाद में ‘भारत बंद’ का नहीं दिखा असर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1