Monday, 30 December 2024

इस देश में किराए पर मिल रहे हैं माता-पिता

Professional Parents : यह जानकारी हैरान करने वाली है। खबर यह है कि भारत के पड़ोसी देश चीन में किराए पर…

इस देश में किराए पर मिल रहे हैं माता-पिता

Professional Parents : यह जानकारी हैरान करने वाली है। खबर यह है कि भारत के पड़ोसी देश चीन में किराए पर माता तथा पिता मिल रहे हैं। किराए के माता-पिता को प्रोफेशनल पेरेंट्स (Professional Parents) कहा जाता है। Professional Parents की डिमांड पूरे चीन में तेजी से बढ़ रही है। प्रोफेशनल पेरेंट्स को बहुत ही मोटा किराया (वेतन) दिया जाता है। प्रोफेशनल पेरेंट्स बनने के लिए बड़ी संख्या में किराए के माता-पिता सामने आ रहे हैं।

तेजी से फैल रहा है प्रोफेशनल पैरेंट का कारोबार

हाल ही में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यह सच्चाई सामने आई है। सच्चाई यह है कि चीन में किराए के माता-पिता यानि कि प्रोफेशनल पेरेंट्स (Professional Parents) का कारोबार तेजी के साथ फैल रहा है। दरअसल चीन (China) अक्सर अपने अजीबो गरीब कारनामों की वजह से चर्चा में रहता है। चीन में कपल अपने बच्चों की देखरेख के लिए प्रोफेशनल पेरेंट्स हायर कर रहे हैं। प्रोफेशनल पेरेंट्स अच्छी तरह से ट्रेंड और पढ़े लिखे हैं, जो उनके बच्चों की शैक्षणिक, भावनात्मक और दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं।

ये प्रोफेशनल पैरेंट ( (Professional Parents) वो काम करते हैं, जो खुद माता-पिता को करना होता है। चीन के कपल अपने बच्चों के लिए पढ़े-लिखे चाइल्ड कंपेनियन चाहते हैं, जो बच्चों को तौर-तरीके भी सिखाएं और उन्हें अच्छी एजुकेशन भी दे सकें। ये प्रोफेशनल्स हार्वर्ड, कैम्ब्रिज, सिंघुआ और पेकिंग जैसी बड़ी और टॉप यूनिवर्सिटी से पढक़र आते हैं। इन्हें कई भाषाएं आती हैं और ये बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं। ये बच्चों की साइकोलॉजी भी अच्छी तरह समझते हैं. अपनी इस जॉब से यह प्रोफेशनल्स महीने के 1.17 लाख से 3.52 लाख रुपये तक कमाते हैं।

दी जाती है पक्की नौकरी

इनकी नौकरी नैनीज से अलग है। इनका काम है बच्चे को होमवर्क में मदद करना, उनके साथ खेलना और सप्ताह के दिनों में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक बच्चे की भावनात्मक जरूरतों को पूरा करना। हालांकि प्रोफेशनल पेरेंट्स की मांग चीन में उन लोगों के बीच ज्यादा है जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं और अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में कपल अपने बच्चों के लिए पेरेंट्स का नौकरी दे रहे हैं जो उनकी जिम्मेदारियों को पूरा कर पाएं। इन लोगों को किसी एजेंसी के जरिए हायर नहीं किया जाता।

इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए काम पर रखा जाता है। पढ़ाई लिखाई में मदद, और इमोशनल सपोर्ट के अलावा ये सामान्य अभिभावक की जिम्मेदारियां भी निभाते हैं जैसे बच्चों को डॉक्टरों के पास ले जाना या उनके साथ यात्रा करना. ये प्रोफेशनल्स परिवार की जरूरतों के हिसाब से ऑन-साइट और लिव-इन दोनों तरह की सर्विस देते हैं। अब आप समझ गए होंगे कि हमारी दुनिया तथा समाज कैसे बदल रहा है। कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि माता-पिता भी किराए पर मिला करेंगे। चीन में माता-पिता किराए पर मिलने वाली इस परंपरा ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। Professional Parents

कोर्ट में जमानत देने आए व्यक्ति की बाइक चोरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post