Saturday, 16 November 2024

भारत के ये बाजार बहुत ही सस्ते, कौड़ी के भाव मिलता है आइफोन!

Chor Bazaar : आज हम आपको ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे है, जहां Iphone आपको कौड़ियों के…

भारत के ये बाजार बहुत ही सस्ते, कौड़ी के भाव मिलता है आइफोन!

Chor Bazaar : आज हम आपको ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे है, जहां Iphone आपको कौड़ियों के भाव मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन बाजारों में आपको महंगे से महंगे ब्रांड के कपड़े बहुत ही सस्ते दाम में मिल सकते है। इसके अलावा लग्जरी कार, बाइक के पार्ट्स भी आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएंगे। यह खबर जितने पढ़ने में हैरान करने वाली है, उतनी आपके काम की है। भारत के इन चोर बाजारों से आप बहुत ही कम पैसों में खरीदारी कर सकते है।

दरअसल हम जिन बाजार की बात कर है वह भारत के फेमस चोर बाजार है। जहां आपको हर महंगी चीज सस्ते दाम में मिल जाएगी। आइए जानतें है भारत के सबसे बेहतर और फेमस चोर बाजार के बारे में।

मुंबई का चोर बाजार Chor Bazaar

सबसे पहले बात करते है मुंबई जैसी मायानगरी के चोर बाजार की। जहां बड़ी से बड़ी गाड़ियां कौड़ियों के भाव में मिल जाती है, और ये बाजार हर साल 15 से 20 करोड़ रुपए का बिजनेस कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि ये बाजार 150 साल पुराना। 150 साल पहले इस बाजार को शोर बाजार के नाम से जाना जाता था। इस बाजार की खसियात है की यहां आपको विंटेज पोस्टर से लेकर, एंटीक फर्नीचर, सेकेंड हैंड बैग और लग्जरी ब्रांड की फर्स्ट कॉपी तक कम कीमत में मिल जाएगी। साथ ही यहां Iphone आपको किलो के भाव मिलते है। इतना ही नहीं कई बार लोगो को इस बाजार में अपना खोया हुआ सामना भी मिल जाता है। अगर आप भी इस बाजार में जाना चाहते तो मुंबई के मटन स्ट्रीट में इस बाजार में शॅपिंग का मजा ले सकते है। मुंबई का यह चोर बाजार सिर्फ रविवार और शुक्रवार को ही लगाता है।

तस्वीरों में: मुंबई के चोर बाज़ार के फ्राइडे डॉन मार्केट में सैर करें

दिल्ली का चोर बाजार

वैसे तो दिल वालो की कही जाने वाली दिल्ली में घूमने से लेकर खाने तक सामान एक से बड़कर एक मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते यहां का चोर बाजार इन सबको पिछे छोड़ देता है। दिल्ली का चोर बाजार लाल किले के सामने संडे के दिन लगता है।  इस बाजार में आपको सबसे ज्यादा सस्ते कपड़े और हार्डवेयर तक का सामान आसानी से मिल जाएगा। यानि आप यहां से बहुत ही कम पैसो में ज्यादा Shopping कर सकते हैं। इस बाजार में सारा सामान या तो डिफिकेटिव होता है या सेंकेड हैंड। दिल्ली के इस चोर बाजार से आप फोटोग्राफी के लिए  कैमरे खरीद सकते है।इस जगह आपको फुजीफिल्म, निकॉन, पैनासोनिक, सोनी, कैनन जैसी बड़ी कपंनियो के कैमरे को सस्ते में बेचा जाता है।

Best Electronic Markets| दिल्ली का चोर बाजार| Delhi Me Famous Electronic  Market | second hand electronic markets in delhi | HerZindagi

चेन्नई का चोर बाजार Chor Bazaar

चेन्नई को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की वजह से साउथ एशिया का डेट्रोइट भी कहा जाता है। लेकिन क्या आपने जानते यहां बड़ी स्केल पर ऑटोमोबाइल का सामान चोरी से बेका जाता है। दरअसल चेन्नई में बड़ी बाजार के अलावा एक चोर बाजार भी लगता है। जो ऑटोमोबाइल लवर्स के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। इस बाजर में स्पेयर Auto parts से लेकर असेंबल और कस्टमाइज कार को बेचा जाता है। ये मार्केट हर तरीके से ऑटोमोबाइल लवर्स  के लिए बहुत ही खास है।

Chennai ka chor bajar in hindi चोर बाजार चेन्नई का हिंदी में #villageboy  #ckgjourney - YouTube

क्या स्मार्टफोन की भी होती है एक्सपायरी डेट, इन तरीकों से लगाए पता?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post