Friday, 22 November 2024

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, ये बड़े नाम शामिल

Assembly Election List : जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस लेकर हर पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी…

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, ये बड़े नाम शामिल

Assembly Election List : जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस लेकर हर पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है। ऐसे में बीजेपी भी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीजेपी ने सोमवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 44 कैंडिडेट के नामों की घोषणा की है।

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा की सीटें हैं। बीजेपी ने घाटी से 2 कश्मीरी पंडितों को भी टिकट दिया है जबकि किश्तवाड़ से शगुन परिहार को टिकट दिया है। इस लिस्ट में वे इकलौती महिला प्रत्याशी हैं। हैरानी की बात है बीजेपी की लिस्ट में14 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 15। दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान करने का ऐलान किया।

14 मुस्लिम चेहरों को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 14 मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतरा है। इनमें 8 उम्मीदवार जम्मू की मुस्लिम बहुल सीटों से हैं। इसमें थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सपरकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद, मेंढर से मुर्तजा खान का नाम है।

दो कश्मीरी पंडितों को भी टिकट

बीजेपी ने कश्मीर घाटी की दो सीटों से कश्मीरी पंडित को अपना उम्मीदवार बनाया है। शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है। Assembly Election List

कानपुर में होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 को धर दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post