Sunday, 8 December 2024

Employees नौकरी नहीं Boss को छोड़ते हैं, पढ़िए हर ऑफिस की कहानी

Every Workplace Story : आपने अपने इर्द-गिर्द कई लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि, ‘अब मेरा ऑफिस जाने…

Employees नौकरी नहीं Boss को छोड़ते हैं, पढ़िए हर ऑफिस की कहानी

Every Workplace Story : आपने अपने इर्द-गिर्द कई लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि, ‘अब मेरा ऑफिस जाने का मन नहीं करता इसलिए I Quit’। दरअसल ये हाल सिर्फ आपके आस-पास के लोगों का नहीं है बल्कि दुनिया के हर Employee का है। इन सबमें लोगों की कोई गलती नहीं है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। दरअसल हर ऑफिस में टॉक्सिक बॉस (Toxic Boss) मौजूद होते हैं जो ऑफिस में काम करने वाले लोगों को इतना मजबूर कर देते हैं कि उन्हें नौकरी छोड़कर जाना ही पड़ता है।

लोग ऑफिस नहीं बॉस को छोड़ते हैं

सोशल मीडिया पर आपने People don’t quit Jobs they quit bosses यह लाइन आपने जरूर पढ़ी ही होगी। इस लाइन को पढ़कर दिमाग में सवालों का बवंडर पैदा होना आम बात है। अगर आप एक Employee हैं तो ऑफिस के बॉस से कभी ना कभी आपका भी आमना-सामना जरूर हुआ होगा। ऐसे में कई बार आप उन्हें भला-बुरा कहते हुए बाहर आए होंगे तो कई बार अपने आंसू पोंछते हुए। दरअसल आजकल के दौर में लोग अपने बॉस से इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें आखिर में अपनी पसंदीदा नौकरी भी Quit करनी पड़ती है।

सोशल मीडिया है इस बात का Proof

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस टॉपिक पर बहस भी छिड़ी थी जो लम्बे समय तक चली थी। दरअसल इस टॉपिक पर बहस छिड़ने की शुरूआत उस समय हुई जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। शख्स ने इस पोस्ट में एक कंपनी के बॉस के मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। सोशल मीडिया हैंडल @quitbytext की ओर से पोस्ट की गई Thread में बॉस ने कंपनी के Employees के साथ ज्यादती करने की हर सीमा पार कर दी थी। कंपनी के बॉस ने ये तक लिख डाला था कि, जो बिना बताए जाता है उसकी सैलरी में से हर दिन हर घंटे के हिसाब से 6 डॉलर काटे जाएंगे। इसके अलावा उन्हें नए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देते हुए 30 घंटे एक्सट्रा देने होंगे। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए ये तक कह दिया था, यह लोग कभी आपको सपोर्ट नहीं कर सकते।

जगह India Gate, जिस्म पर सिर्फ तौलिया, रील का चस्का कहें या कह दें पागलपन!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post