आज का दिन भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे(Shivam Dube) के लिए बेहद खास रहा है । बता दें आज यानी 13 फरवरी को वो पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नीलामी के दूसरे दिन उन पर बड़ी बोली लगी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शिवम दुबे(Shivam Dube) को 4 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख था। चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे (Shivam Dube)पर बतौर ऑलराउंडर 4 करोड़ रुपए का दांव खेला है। शिवम इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला करते थे। शिवम (Shivam)ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने अपनी पत्नी अंजुम खान(Anjum khan) और बच्चे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘एक खुशियों का गुच्छा हमारे घर आया है। बेटे के रूप में हमें आशीर्वाद मिला।’
देश के लिए खेले 13 टी-20 मैच
शिवम (Shivam)अब तक 1 वन-डे और 13 टी-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने अब तक खेले 13 टी-20 मैचों में 17.50 की औसत से 105 रन बनाए हैं। शिवम के IPL में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 24 मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 399 रन निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120.5 का है। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 22 छक्के निकले हैं। 24 मुकाबलों में इस खिलाड़ी के खाते में 4 विकेट भी आए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 2019 में की एंट्री
शिवम(Shivam) एक इंडियन क्रिकेटर हैं और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल में शिवम(Shivam) को कई बार अपने प्रदर्शन से सबके होश उड़ाते हुए देखा ही जा चुका है। शिवम बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही दाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं। शिवम दुबे (Shivam Dube) एक ऑलराउंडर हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शिवम दुबे (Shivam Dube) का डेब्यू या एंट्री नवंबर 2019 में हुई थी। इसके अलावा वे आईपीएल में भी अपने नाम कई ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में शिवम(Shivam) को पहचान दिलाई है।
Read Also: IPL Auction: ईशान किशन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, U-19 कप्तान यश धुल को दिल्ली ने खरीदा